Advertisement
गया : हजारों की दवा जब्त, दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गया : ड्रग विभाग की टीम ने गुरुवार की दोपहर पुरुषोत्तम दास लेन में एक युवक के पास से बैग व कार्टन में फिजिशियन सेंपल की दवा पकड़ी. टीम जब युवक को पकड़ कर कोतवाली थाने ला रही थी उसी वक्त झटका देकर युवक फरार हो गया. युवक के पास मिले बैग व कार्टन से […]
गया : ड्रग विभाग की टीम ने गुरुवार की दोपहर पुरुषोत्तम दास लेन में एक युवक के पास से बैग व कार्टन में फिजिशियन सेंपल की दवा पकड़ी. टीम जब युवक को पकड़ कर कोतवाली थाने ला रही थी उसी वक्त झटका देकर युवक फरार हो गया. युवक के पास मिले बैग व कार्टन से लगभग 20 हजार रुपये की दवा मिली है. इस मामले में दो के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है.
ड्रग इंस्पेक्टर अशोक यादव ने बताया कि थोक दवा मंडी के पीछे पुरुषोत्तम दास लेन-मुरारपुर से शक के आधार पर नादरागंज के मोहम्मद जसीम को एक बैग व एक कार्टन दवा के साथ पकड़ा गया. जांच में 11 प्रकार की दवा का सेंपल मिला. एंटीबायोटिक, पेन कीलर, सर्दी-खांसी की दवा पकड़ी गयी. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे डब्ल्यू नामक युवक दवा देता था.
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक बिना डब्ल्यू का पता बताये ही भागने में सफल रहा. कोतवाली थाने में मोहम्मद जसीम व डब्ल्यू के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि बुधवार को अंदर नयी गोदाम से अवैध दवा के कारोबारी को ड्रग विभाग की टीम ने डेढ़ लाख की दवा के साथ पकड़ा था. पकड़े गये दवा कारोबारी को भी लोगों ने टीम पर हमला कर छुड़ा लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement