डुमरिया (गया) :पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह के घर को विस्फोट कर ध्वस्त करने के आरोपित नक्सली को पुलिस ने डुमरिया-रानीपोखर (पटना) स्टेट हाइवे 69 में ठकठकवा मोड़ से गिरफ्तार किया है. नक्सली छकरबंधा थाना क्षेत्र के कोकना गांव का निवासी दिनेश सिंह भोक्ता है.
जानकारी के अनुसार कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दिनेश सिंह भोक्ता रजकेल स्थान के समीप ठकठकवा मोड़ के पास रुका हुआ है. सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. नक्सली पर डुमरिया थाने में मामला दर्ज था़