गया : जिला मुख्यालय से करीब 105 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के हडही निवासी व प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर रेखा यादव उर्फ शिवाजी की भूमि विवाद को लेकर उनके ही गोतिया भाई व अन्य ने सिर पर टांगी से वार कर हत्या कर दी.
Advertisement
डुमरिया में जमीन विवाद में पूर्व नक्सली की हत्या, मामला दर्ज
गया : जिला मुख्यालय से करीब 105 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के हडही निवासी व प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर रेखा यादव उर्फ शिवाजी की भूमि विवाद को लेकर उनके ही गोतिया भाई व अन्य ने सिर पर टांगी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने […]
पुलिस ने हडही गांव से महज 40 मीटर दूरी पहाड़ की तलहट्टी से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. पुलिस की कार्रवाई में भदवर थाने के सहायक अवर निरीक्षक शिव मंदिर सिंह, आरके चौधरी व मैगरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित एसटीएफ और सैफ के जवान शामिल थे.
मृतक की बेटी पिंकी कुमारी ने मामले में 11 पुरुष व दो महिलाओं पर भदवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भदवर थाने के सहायक अवर निरीक्षक शिव मंदिर सिंह एवं आरके चौधरी ने बताया कि रेखा यादव द्वारा भदवर थाने में कांड संख्या 15/19 के तहत जिन-जिन लोगों के विरुद्ध सनहा दर्ज कराया था, उनमें कुछ नामों को हटा कर शेष व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सूत्रों के अनुसार, मृतक के गोतिया जिनके साथ पूर्व से विवाद चला आ रहा था व जिन लोगों के विरुद्ध सनहा दर्ज किया गया था वे सभी घर से फरार हो गये हैं. रेखा यादव ने कुछ माह पूर्व भदवर थाने में इमामगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध सनहा दर्ज कर रखा था. उन्होंने आशंका जतायी थी कि उक्त लोगों द्वारा कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है.
पूर्व एसएसपी गरिमा मल्लिक के समक्ष किया था आत्मसमर्पण : रेखा यादव वर्ष 2006 में नक्सली संगठन से जुड़े थे और उन्हें प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर बनाया गया था. उन्होंने वर्ष 2015 में नक्सली संगठन से नाता तोड़ कर तत्कालीन एसएसपी गरिमा मलिक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था और सामान्य जिंदगी जी रही थे.
क्या कहते हैं डीएसपी : इमामगंज एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि हडकी गांव के रेखा यादव की हत्या हुई है. हत्या सिर पर टांगी से वार कर की गयी प्रतीत हो रही है. हत्या का कारण भूमि और आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ जोड़ियां चप्पल बरामद की हैं. अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement