वजीरगंज : थाना क्षेत्र के मंझौली गांव स्थित एक घर में शनिवार की देर शाम घुस कर कुछ लोगों ने लूटपाट की और घरवालों के साथ बेरहमी से मारपीट की. मारपीट में घायल हुए युवक की इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रात में हो गयी. मृतक की पहचान मंझौली के रहनेवाले ओमप्रकाश लाल व घायल की पहचान विनोद कुमार के रूप में की गयी है.पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में दी गयी तहरीर में कहा गया है कि ओमप्रकाश लाल अपने घर में काम लगाये हुए थे.
Advertisement
लूट का विरोध करने पर रॉड से सिर फोड़ा, युवक की मौत
वजीरगंज : थाना क्षेत्र के मंझौली गांव स्थित एक घर में शनिवार की देर शाम घुस कर कुछ लोगों ने लूटपाट की और घरवालों के साथ बेरहमी से मारपीट की. मारपीट में घायल हुए युवक की इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रात में हो गयी. मृतक की पहचान मंझौली के रहनेवाले ओमप्रकाश […]
शाम के वक्त घर में बलवंत पासवान अपने कई साथियों के साथ घुस गया और लूटपाट शुरू कर दी. घर के लोगों ने विरोध किया तो उन पर डंडे व रॉड से बलवंत पासवान व अन्य ने हमला बोल दिया. इससे ओमप्रकाश लाल व विनोद कुमार घायल हो गये. ओमप्रकाश के सिर पर गहरी चोटें आयीं. दोनों घायलों को मगध मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया.
ओमप्रकाश लाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. पीड़ित परिजनों का यह भी आरोप है कि मारपीट करनेवाले लोग पांच हजार नकदी के साथ जेवर आदि भी लूट ले गये हैं. वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.
चोरी करने के बाद घर में खड़ी बाइक को फूंका
परैया. बगाही गांव में शुक्रवार की रात एक घर में चोरी करने व बाइक को जलाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित अनिल चौधरी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि शुक्रवार की रात गांव में बने नये मकान में हीरो सुपर स्प्लेंडर गाड़ी खड़ी कर बाहर से ताला लगा कर पुराने मकान में गये थे. शनिवार की दोपहर कुछ लड़कों ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है.
जाकर देखा, तो घर में रखा बक्सा जिसमें पीतल के बर्तन, जेवर व अन्य सामान रखे थे, सभी गायब थे. साथ ही हीरो कंपनी की बाइक पूरी तरह जली हुई थी. इस कांड में गांव के कुछ लोगों का हाथ होने की आशंका पीड़ित ने व्यक्त की है. साथ ही मामले की जांच कर अपराधियों को पकड़ने की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement