35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधिवृक्ष की छांव में मिलेगा विश्व बिरादरी को शांति, सुकुन

बोधगया : दुनिया को शांति व अहिंसा की सीख देने वाले गौतम बुद्ध की ज्ञान स्थली महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की छांव तले विश्व बिरादरी शांति व सुकुन का अनुभव कर सकेंगे. सिर्फ बौद्ध श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि बुद्ध के उपदेश से प्रभावित होकर दूसरे धर्मों के लोग भी बोधगया तक अपनी पहुंच बनाने […]

बोधगया : दुनिया को शांति व अहिंसा की सीख देने वाले गौतम बुद्ध की ज्ञान स्थली महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की छांव तले विश्व बिरादरी शांति व सुकुन का अनुभव कर सकेंगे. सिर्फ बौद्ध श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि बुद्ध के उपदेश से प्रभावित होकर दूसरे धर्मों के लोग भी बोधगया तक अपनी पहुंच बनाने से मुंह नहीं मोड़ सकेंगे.

आज भी यहां विभिन्न धर्मों के लोग आते हैं. आज के दौर में बुद्ध के उपदेश कितना प्रासंगिक होते जा रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल के वर्षों में बोधगया आने वाले बौद्ध श्रद्धालु व पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पांच सितंबर 2015 को महाबोधि मंदिर परिसर में बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा था कि बोधगया को आध्यात्मिक राजधानी बनाया जायेगा.
पीएम की इस घोषणा के बाद खास कर दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में बोधगया के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है और यहां आने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.
सुविधाओं में की जा रही बढ़ोतरी
पिछले करीब 10 वर्षों में बोधगया को और विकसित करने व यहां आने वाले श्रद्धालु व पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में कई बड़े काम किये गये हैं. करोड़ों की लागत से यहां कई योजनाओं पर काम भी जारी है. लगभग 145 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण जारी है.
इसके पास ही तारामंडल के लिए भवन तैयार किये जा रहे हैं. इसके अलावा बोधगया के बाहरी क्षेत्र में रिंग रोड का निर्माण, सुजाता गढ़ के पास जमीन अधिग्रहण कर पर्यटकों के लिए आर्मेचर पार्क बनाने की तैयारी है. बोधगया से ढूंगेश्वरी तक पैदल पथ का निर्माण कार्य जारी है और बोधगया से राजगीर व वैशाली को जोड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है.
बौद्ध परिपथ के माध्यम से विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बुद्ध से जुड़े स्थलों से रू-ब-रू कराने की दिशा में काम जारी है. इन सबके पीछे महाबोधि मंदिर व बोधिवृक्ष के आकर्षण से दुनिया के लोगों को अवगत करा कर देश व प्रदेश की सरकार बोधगया को आइकॉनिक (प्रतिष्ठित) टूरिस्ट सेंटर बनाने की दिशा में काम शुरू कर दी है.
इसके लिए महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने के साथ ही यातायात व्यवस्था व आवासन के लिए होटलों व बौद्ध मठों को अपग्रेड करने का निर्देश दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने भी बोधगया में विकास किये जाने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है और इससे बोधगया के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग भी बोधगया की बेहतरी के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम से उत्साहित हैं.
बौद्ध श्रद्धालुओं के साथ ही दूसरे धर्मों व पर्यटकों के लिए प्रतिष्ठित टूरिस्ट सेंटर बनने की राह पर बोधगया
केंद्र व राज्य सरकार की ओर से करोड़ों की योजनाओं पर जारी है काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें