गया : जिला प्रशासन की ओर से रविवार की शाम सर्किट हाउस में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में बड़ी संख्या में विभिन्न संप्रदायों के लोग पहुंचे और गंगा-जमुनी तहजीब के तहत इफ्तार किया. इस मौके पर करीमगंज स्थित मस्जिद के इमाम ने मगरीब की नमाज अदा की. साथ ही उन्होंने अमन व चैन की दुआ की और जिले की तरक्की की खुदा से गुजारिश की. रविवार की शाम बड़े ही अदब के साथ जिला प्रशासन की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार में शरीक होने आये हर शख्स को इबादत व अदब की पहचान रखनेवाली टोपी भेंट की गयी.
BREAKING NEWS
जिला प्रशासन की दावत-ए इफ्तार में पहुंची बड़ी हस्तियां
गया : जिला प्रशासन की ओर से रविवार की शाम सर्किट हाउस में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में बड़ी संख्या में विभिन्न संप्रदायों के लोग पहुंचे और गंगा-जमुनी तहजीब के तहत इफ्तार किया. इस मौके पर करीमगंज स्थित मस्जिद के इमाम ने मगरीब की नमाज अदा की. साथ ही उन्होंने अमन व चैन की दुआ की और […]
इसके बाद उनका इस्तकबाल किया गया और उनसेे दावत-ए-इफ्तार में शरीक होने की गुजारिश की गयी. इस मौके पर डीडीसी किशोरी चौधरी, सिटी एसपी मंजीत, एएसपी अभियान अरुण कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता बलागउद्दीन, सांख्यिकी पदाधिकारी सलीम अंसारी, एनआईसी प्रभारी तरुण कुमार सिन्हा, डॉ फरासत हुसैन, डॉ एसजेड अहसन, शिववचन सिंह, असद परवेज, महमूद, डीआरडीए के निदेशक संतोष कुमार, अधिवक्ता मसूद मंजर व फिरोज आदि लोग बड़ी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement