11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक टिकट पर मनचाही तस्वीर लगा सकेंगे लोग

गया : डाक विभाग लोगों की खुशियों के साथ अपना नाम जोड़ना चाहता है, जिससे वे अपनी सुनहरी यादों के साथ डाक विभाग का भी नाम लें. इसके लिए डाक विभाग ने एक नयी स्कीम लागू की है. अगर कोई आपसे कहे कि आपकी शादी या बच्चे की सालगिरह पर डाक टिकट भी जारी हो […]

गया : डाक विभाग लोगों की खुशियों के साथ अपना नाम जोड़ना चाहता है, जिससे वे अपनी सुनहरी यादों के साथ डाक विभाग का भी नाम लें. इसके लिए डाक विभाग ने एक नयी स्कीम लागू की है. अगर कोई आपसे कहे कि आपकी शादी या बच्चे की सालगिरह पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है, तो हैरान नहीं हों. डाक विभाग यह सेवा जल्द शुरू करने जा रहा है. अब तक लोग अपने सिंगल फोटो वाले डाक टिकट बनवा सकते थे.

लेकिन, अब डाक विभाग की ‘माई स्टैंप’ सेवा में मात्र 300 रुपये में किसी भी शुभ आयोजन के 12 डाक टिकट बनवाये जा सकते हैं. अब इन टिकटों पर लोग अपना मनचाहा फोटो लगा सकते हैं. इन टिकटों पर ‘जन्मदिन की बधाई’ , ‘शुभ विवाह’ या ‘सालगिरह मुबारक’ जैसे संदेश भी लिखे होंगे. डाक विभाग की ‘माई स्टैंप’ सेवा के तहत लोग शादी या अन्य शुभ आयोजन पर यादगार के रूप में डाक टिकट जारी करवा सकेंगे.

यह सुविधा सभी डाकघरों में होगी उपलब्ध : डाक विभाग के के प्रवर डाक अधीक्षक रंजय कुमार सिंह ने बताया कि ‘माई स्टैंप’ सेवा के तहत लोग अब अपनी शादी व अन्य आयोजन के नाम पर टिकट पर मनचाही तस्वीर लगा सकेंगे. यह सुविधा सभी डाकघरों में दी जायेगी, ताकि इच्छुक लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े. अधिकारियों ने बताया कि टिकट पर तस्वीर लगा कर एक सीट का एलबम तैयार कर सकेंगे, ताकि भविष्य में भी वह इसे देख सकें.
टिकट पर तस्वीर लगाने के क्या हैं नियम : शुभ अवसर पर छपवाने वाला डाक टिकट पांच रुपये का होगा. इस पर नवविवाहित युगल या अवसर के अनुरूप अन्य तस्वीर छपवाई जा सकेगी. मात्र 300 रुपये के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट बनवायी जा सकती है. शुभ अवसरों को यादगार बनाने के लिए जारी होने वाले ‘माई स्टैंप’ डाक टिकटों पर हिंदी में सालगिरह मुबारक और अंग्रेजी में हैप्पी एनिवर्सरी के संदेश के साथ तस्वीर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें