गया : करीब 20 दिनाें बाद गयावासियाें काे शनिवार काे राहत मिली, जब दिन में धूप-छांव के बीच गर्मी की ताप थाेड़ी कम रही. अधिकतम तापमान भी शुक्रवार की तुलना में तीन डिग्री लुढ़क कर अधिकतम 40.4 डिग्री व न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
शुक्रवार काे गया का अधिकतम पारा 43.2 डिग्री व न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस जबकि गुरुवार काे अधिकतम 43.6 डिग्री व न्यूनतम 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. शनिवार काे ज्यादा कड़ी नहीं थी. लू का भी प्रकाेप नहीं महसूस किया गया. दाेपहर में स्थिति राेज की तरह थी, पर दिन के ढाई बजे के बाद माैसम थाेड़ा खुशनुमा हुआ.
पारा गिरने के बाद गर्मी से परेशान लाेगाें ने थाेड़ी राहत महसूस की. माैसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी गर्मी सतायेगी. बहुत राहत मिलने की संभावना नहीं है. सप्ताहभर में माैसम खुशनुमा हाेने की संभावना जतायी गयी है.