Advertisement
गया : एक करोड़ 26 लाख में हुआ केदारनाथ मार्केट का ठेका
नौ सैरातों के लिए आज लगेगी बोली गया : नगर निगम सभागार में सैरातों की बंदोबस्ती के दूसरे दिन मंगलवार को केदारनाथ मार्केट व पीरमंसूर पार्किंग का ठेका हुआ. पिछले वर्ष केदारनाथ मार्केट का ठेका जहां एक करोड़ 10 लाख रुपये में हुआ था, वहीं इस बार यह ठेका सुबोध कुमार को एक करोड़ 26 […]
नौ सैरातों के लिए आज लगेगी बोली
गया : नगर निगम सभागार में सैरातों की बंदोबस्ती के दूसरे दिन मंगलवार को केदारनाथ मार्केट व पीरमंसूर पार्किंग का ठेका हुआ. पिछले वर्ष केदारनाथ मार्केट का ठेका जहां एक करोड़ 10 लाख रुपये में हुआ था, वहीं इस बार यह ठेका सुबोध कुमार को एक करोड़ 26 लाख 83 हजार रुपये में मिला.
वहीं, पीरमंसूर पार्किंग का ठेका जितेंद्र कुमार को 42 हजार रुपये में मिला. बुधवार को नौ सेरातों के लिए बोली लगेगी. इसमें कठोकर तालाब ग्राउंड रेंट, स्लाॅटर हाउस, बकरी छाड़, दंडीबाग तार महुआ, भुसुंडा सलेमपुर बिसुआ मेला, सलेमपुर घाट टॉल, पेहानी परती जमीन एक व टू व निगम क्षेत्र स्थित चार स्थानों पर पार्किंग शामिल हैं.
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त दिनेश सिन्हा, मार्केट शाखा प्रभारी दिनकर प्रसाद, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement