Advertisement
गया : पानी पीने के लिए घर जाते हैं स्टूडेंट्स
विद्यालय में कई महीनों से चापाकल खराब, हो रही परेशानी गया : नगर प्रखंड की घुठिया पंचायत के शेरपुर (भूई टोली) गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में कई महीनों से चापाकल खराब रहने के कारण छात्र-छात्राएं पानी पीने के लिए इधर,उधर भटक रहे है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में लगे चापाकल कई महीनों से […]
विद्यालय में कई महीनों से चापाकल खराब, हो रही परेशानी
गया : नगर प्रखंड की घुठिया पंचायत के शेरपुर (भूई टोली) गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में कई महीनों से चापाकल खराब रहने के कारण छात्र-छात्राएं पानी पीने के लिए इधर,उधर भटक रहे है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में लगे चापाकल कई महीनों से खराब है.
लेकिन, इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. वहीं रसोइया ने बताया कि बच्चों का भोजन बनाने के लिए पानी गांव से लाया जाता है. जब जाकर बच्चों के लिए भोजन बनता है. बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि गर्मी शुरू होने से पहले ही चापाकल खराब हो गया है. बच्चे पानी पीने के बहाने घर चले आते हैं. इसके बाद स्कूल जाने का नाम नहीं लेते हैं. लेकिन, जबरन बच्चों को टिफिन के समय स्कूल भेजने का काम किया जाता है.
बच्चों ने बताया कि स्कूल में पानी दो डिब्बों में रखा रहता है. लेेकिन, टिफिन के समय सारा पानी खत्म हो जाता है. बच्चों ने पानी को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक से शिकायत की है. प्रधानाध्यापक द्वारा पानी की व्यवस्था की गयी है. लेकिन, बच्चों की संख्या 150 होने के कारण पानी खत्म हो जाता है.
क्या कहते हैं स्कूल के प्रधानाध्यापक
प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के प्रधानाध्यापक अख्तर हुसैन ने बताया कि खराब चापाकल की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पीएचडी व अन्य अधिकारियों को दी गयी है. बीइओ ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द चापाकल को ठीक करा दिया जायेगा. लेकिन, एक माह बितने वाला है.
लेकिन, चापाकल को नहीं बनाया गया है. वहीं बच्चों को पानी पीने के लिए ड्राम की व्यवस्था की गयी है. सुबह व दोपहर में ड्राम में पानी से भरा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement