आरएमआरआइ) से स्वाइन फ्लू की जारी रिपोर्ट में पॉजिटिव आये तीनों मरीज बेलागंज के बेल्हाड़ी गांव के हैं. इनमें एक 10 साल का बच्चा, एक 13 साल की बच्ची और एक 45 साल की महिला हैं. इन तीनों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.
सिविल सर्जन डाॅ राजेंद्र प्रसाद ने इन तीनों के बेहतर इलाज व बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. सिविल सर्जन कार्यालय से जारी आदेश में गैर संचारी रोग चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ फिरोज अहमद, संचारी रोग चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ पंकज कुमार सिंह, जय प्रकाश नारायण अस्पताल प्रयोगशाला के रजनीश कुमार, जय प्रकाश नारायण अस्पताल की दो जीएनएम प्रीति कुमारी व शिल्पी कुमारी को कमेटी में रखा गया है.
सिविल सर्जन ने कमेटी को तीनों बीमार लोगों का उपचार करने व उसकी डेली रिपोर्ट देने को कहा है.उन्होंने कहा है कि चिकित्सा कमेटी अपने साथ प्रोटेक्टिव किट, थ्री लेयर मास्क व स्वाइन फ्लू से संबंधित दवा ले कर ही इलाज करने जायेंगे.
सिविल सर्जन ने बताया कि इन तीनों मरीजों को गया मुख्यालय लाकर अस्पताल में भर्ती करने को कहा गया था, लेेकिन ये लोग आने को तैयार नहीं है. ऐसे में इनके घर में आइसोलेशन रूम तैयार कर दिया गया है और 10 दिनों की दवा दे दी गयी है.