आशीष,गया : शहर के जीबी रोड स्थित प्रधान डाकघर के लेटर बाॅक्स में कोई अनजान शख्स पिछले कई महीनों से लोगों के एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व पर्स डाल रहा है. हैरत की बात तो यह है कि यह सभी जरूरी दस्तावेज गया शहर के लोगों का नहीं, बल्कि आमस, गुरुआ, भोजपुर व […]
आशीष,गया : शहर के जीबी रोड स्थित प्रधान डाकघर के लेटर बाॅक्स में कोई अनजान शख्स पिछले कई महीनों से लोगों के एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व पर्स डाल रहा है. हैरत की बात तो यह है कि यह सभी जरूरी दस्तावेज गया शहर के लोगों का नहीं, बल्कि आमस, गुरुआ, भोजपुर व बक्सर से ताल्लुक रखने वाले लोगों का है.
इसे लेकर डाक विभाग के अधिकारी परेशान हैं, क्योंकि संबंधित लोगों के पत्ते पर अगर उक्त सामान भेजा जाता है, तो वह व्यक्ति डाकिया से ही उलझ जाता है. इसके बावजूद डाकघर के अधिकारी लोगों के पत्ते पर सामान भेज देते हैं.
बगैर नाम लिखे लिफाफे में होता है सामान प्रधान डाकघर के मुख्य गेट पर लेटर बाॅक्स रखा है. प्रतिदिन शाम पांच बजे इसे खोला जाता है. इसमें डाले गये आर्टिकल की छंटाई में जब कुछ ऐसे लिफाफे मिले, जो बगैर नाम के थे, तो इसे डाक विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन, धीरे-धीरे ऐसे लिफाफों की संख्या बढ़ने लगी.
रोजाना एक से दो लिफाफे आर्टिकल में मिल ही जाते हैं. ऐसे में एक माह में 15-20 लिफाफे छंटाई के दौरान निकलने लगे. कुछ लिफाफों में तो पांच से सात की संख्या में एटीएम कार्ड रहते हैं.
पाॅकेटमारों पर शक
डाक अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन व सार्वजनिक जगहों पर पॉकेटमारी करने वाले गिरोहों द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि ज्यादातर दस्तावेज गया के बाहर के हैं. हालांकि इस मामले में अभी डाक विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. हैरत की बात तो यह है कि प्रधान डाकघर पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस है. बावजूद बड़ी ही चालाकी से लोगों के जरूरी दस्तावेज लेटर बाॅक्स में पहुंचाये जा रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में डाक विभाग लोगों की मदद करने की कोशिश में है. हम आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस पर अंकित पता व फोन नंबर के आधार पर संबंधित लोगों को सूचना देते हैं. हालांकि लोग डाकिया से ही उलझ जाते हैं. हम इस मामले में जांच भी करा सकते हैं.
डीके झा, चीफ पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर