Advertisement
गया : जिले में बैठेंगी 1545 मूर्तियां 11 काे ही करना हाेगा विसर्जन
बाद में मूर्ति का विसर्जन करने वालों के खिलाफ की जायेगी कार्रवाई गया : जिले में सरस्वती पूजा के दाैरान 1545 मूर्तियाें के बैठाये जाने की सूचना है, जिन्हाेंने लाइसेंस ले रखा है. लेकिन, पूजा आयाेजकाें काे सख्त हिदायत दी गयी है कि 11 फरवरी काे ही हर हाल में मूर्ति को विसर्जित कर देना […]
बाद में मूर्ति का विसर्जन करने वालों के खिलाफ की जायेगी कार्रवाई
गया : जिले में सरस्वती पूजा के दाैरान 1545 मूर्तियाें के बैठाये जाने की सूचना है, जिन्हाेंने लाइसेंस ले रखा है. लेकिन, पूजा आयाेजकाें काे सख्त हिदायत दी गयी है कि 11 फरवरी काे ही हर हाल में मूर्ति को विसर्जित कर देना है. इसके बाद विसर्जन करने वालाें के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार काे डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन के दाैरान उक्त बातें बतायीं.
3393 लाेगाें के खिलाफ की गयी है निराेधात्मक कार्रवाई : अब तक धारा 107 व 166 के तहत 3393 लाेगाें के विरुद्ध निराेधात्मक कार्रवाई की गयी है. डीएम ने बताया कि पूजा पंडालाें के पास राेशनी, साफ-सफाई, बिजली व पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये हैं.
जहां मूर्ति विसर्जित करने के लिए तालाब आदि में पानी नहीं हैं, वहां मूर्ति विसर्जन के लिए स्थानीय प्रशासन काे पानी का इंतजाम करने काे कहा गया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि विधि-व्यवस्था के लिए 300 दंडाधिकारी व 1500 पुलिस पदाधिकारी व बल तैनात रहेंगे.
पूजा पंडालाें में अश्लील, भड़काऊ व सांप्रदायिक साैहार्द बिगाड़ने वाले पाेस्टर, कार्टून लगे हाेने पर आयाेजक के विरुद्ध कार्रवाई हाेगी. इस माैके पर सिटी एसपी अनिल कुमार के अलावा अन्य माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement