टिकारी : कांग्रेस पार्टी का संवाद कार्यक्रम का आयोजन डाकबंगला परिसर में सोमवार को हुआ. इस कार्यक्रम में नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने शिरकत की. मंच से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करती है,क्योंकि कांग्रेस पार्टी कभी जनता के साथ वादा खिलाफी नहीं की है.
मौके पर जगरूप यादव,मिथिलेश सिंह इंटक के प्रदेश सचिव अशोक सिंह,नरेंद्र शर्मा उर्फ गुड्डू, बृज मोहन शर्मा, औरंगाबाद के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह,दीपक चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार पासवान,नाथुन पासवान,प्रो रामप्रवेश शर्मा, शकीला बानो,मोस्ताक आलम, पप्पू पटेल के अलावे विभिन्न पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष के अलावे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
रैली की सफलता के लिए बनायी गयी रणनीति, वजीरगंज. आगामी तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन आकांक्षा महारैली में राहुल गांधी के स्वागत में वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से 20 हजार समर्थक भाग लेंगे. उक्त बातें वजीरगंज के मुक्ता पैलेस में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक के मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता डॉ शशि शेखर सिंह उर्फ चिंटू ने प्रेस कांफ्रेस में बतायी.
उन्होंने कहा कि तीन फरवरी को पटना की जन आकांक्षा रैली ऐतिहासिक होगी. मौके पर कांग्रेस के संगठन प्रभारी रामाश्रय सिंह, राकेश सिंह, मोहम्मद शकूर, प्रदीप मांझी, विक्रम सेन, मधु सिंह, मोहम्मद रईस आलम, मिथिलेश शर्मा, आनंद मिलिंद सहित प्रखंड के सभी पंचायतों के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
जन आकांक्षा रैली को लेकर किया गया जनसंपर्क खिजरसराय. पटना के गांधी मैदान में तीन अप्रैल को प्रस्तावित कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को लेकर जन आंकाक्षा रथ के साथ कांग्रेस नेताओं का ग्रुप खिजरसराय पहुंचा. रथ के साथ आये कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह स्मारक पर एक नुक्कड़ सभा की, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं ने कहा कि देश और प्रदेश की बदहाली से कांग्रेस पार्टी ही मुक्ति दिला सकती है.
इसलिए अधिक से अधिक लोग पहुंच कर रैली को सफल बनाएं. पूर्व में आये नेता का स्वागत प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा ने किया. इस मौके पर खिजरसराय पर्यवेक्षक बबलू शर्मा, मो खैरूद्दीन, विजय कुमार मिठु, विद्या शर्मा, विनोद मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.
कांग्रेस के रथ का स्वागत, गुरुआ.
गुरुआ बाजार में कांग्रेस के रथ पहुंचते ही लोगों ने रथ का व कांग्रेस नेता सह विधायक अवधेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर गिरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, संजय कुमार, मनोज सिंह, नवीन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.