Advertisement
गुरुआ पुलिस ने फरार चल रहे नक्सली को पकड़ा
गुरुआ : गुरुआ थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम को मथुरापुर बाजार से फरार चल रहे नक्सली सुखेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. वह पिछले 24 दिसंबर की रात गुरुआ के जयनगर, अमरूदी बागिचा में किसी विध्वंसक गतिविधि व लूटपाट की योजना बना रहा था व पुलिस की रेड के बाद फरार होने में कामयाब […]
गुरुआ : गुरुआ थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम को मथुरापुर बाजार से फरार चल रहे नक्सली सुखेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. वह पिछले 24 दिसंबर की रात गुरुआ के जयनगर, अमरूदी बागिचा में किसी विध्वंसक गतिविधि व लूटपाट की योजना बना रहा था व पुलिस की रेड के बाद फरार होने में कामयाब हो गया था. गुरुआ थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि अमरूदी बागिचा में नक्सलियों के जमा होने व योजना बनाने की सूचना पर छापेमारी की गयी थी.
तब मौके से तीन अपराधियों को तीन हथियार व 35 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. अन्य तीन फरार हो गये थे लेकिन, दूसरे दिन यानी 26 दिसंबर को इनमें शामिल धनेश यादव को व 30 दिसंबर को विशुनदेव यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. छठे अपराधी यानी नक्सली सुखेंद्र यादव फरार चल रहा था.
इसी बीच मंगलवार को सूचना मिली कि सुखेंद्र यादव मथुरापुर बाजार में मौजूद है. पुलिस की टीम गठित कर घेराबंदी की गयी व सुखेंद्र यादव को अरेस्ट कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुखेंद्र यादव को नक्सली वारदात को अंजाम देने के आरोप में पहले भी कोच थाने की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है व वह कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement