Advertisement
बोधगया : बौद्ध महोत्सव के दौरान पब्लिक फ्रेंडली रहें पुलिसकर्मी : आयुक्त
आयुक्त ने बौद्ध महोत्सव की तैयारी की समीक्षा कर दिये कई निर्देश बोधगया : मगध की आयुक्त टीएन बिंद्धेश्वरी ने मंगलवार को बौद्ध महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की व इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान सभी के साथ अच्छा व्यवहार हो, ताकि पुलिस व प्रशासन पब्लिक फ्रेंडली लगे. इसका पूरा ख्याल रखा […]
आयुक्त ने बौद्ध महोत्सव की तैयारी की समीक्षा कर दिये कई निर्देश
बोधगया : मगध की आयुक्त टीएन बिंद्धेश्वरी ने मंगलवार को बौद्ध महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की व इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान सभी के साथ अच्छा व्यवहार हो, ताकि पुलिस व प्रशासन पब्लिक फ्रेंडली लगे.
इसका पूरा ख्याल रखा जाये. आयुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ पितृपक्ष मेले की तरह काम करें व बौद्ध महोत्सव को भी अविस्मरणीय बनाने में योगदान दें. उन्होंने महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा को सुदृढ़ रखने सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त कीं. आयुक्त ने पंडाल में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही अति विशिष्ट, विशिष्ट, मीडिया, भिक्षुओं व अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था मुकम्मल रूप से करने का निर्देश दिया.
महोत्सव के दौरान देशी-विदेशी कलाकारों को सम्मानित करने व गया के प्रसिद्ध वस्तुओं को भेंट स्वरूप प्रदान करने की सलाह दी, ताकि प्रसिद्ध वस्तुओं की भी पब्लिसिटी हो सके. आयुक्त ने महाबोधि मंदिर में चढ़ाये जा रहे फूलों से तैयार डाइ से रंगाई की हुई खादा भेंट करने का भी मशविरा दिया. इससे पहले डीएम अभिषेक सिंह ने बौद्ध महोत्सव की तैयारी की जानकारी दी व कलाकारों के संदर्भ में भी बताया.
डीएम ने बौद्ध महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए किये गये इंतजाम के बारे में भी बताया व 11 जनवरी की शाम को उद्घाटन समारोह के संदर्भ में भी विस्तार से बताया. बैठक में डीआइजी विनय कुमार, एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी डीएसपी राजकुमार शाह, बोधगया डीएसपी रमण कुमार चौधरी व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement