Advertisement
बेलागंज : खुले में शौच से मुक्त हुई कोरियामा पंचायत
बेलागंज : बेलागंज प्रखंड की एक और पंचायत कोरियामा गुरुवार को खुले में शौच से मुक्त घोषित हो गयी. गुरुवार को पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन कर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुनील कुमार ने पंचायत के मुखिया मनोज शर्मा को प्रशस्ति पत्र व पंचायत के वार्ड सदस्यों को ओडीएफ प्रमाणपत्र सौंपा. सभा को संबोधित […]
बेलागंज : बेलागंज प्रखंड की एक और पंचायत कोरियामा गुरुवार को खुले में शौच से मुक्त घोषित हो गयी. गुरुवार को पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन कर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुनील कुमार ने पंचायत के मुखिया मनोज शर्मा को प्रशस्ति पत्र व पंचायत के वार्ड सदस्यों को ओडीएफ प्रमाणपत्र सौंपा. सभा को संबोधित करते हुए मुखिया मनोज शर्मा ने कहा कि पंचायत का ओडीएफ घोषित होना गर्व की बात है.
जो अपने घर में शौचालय नहीं बनाते या बनने के बाद भी उसका इस्तेमाल न कर खुले में शौच करते हैं, उन्हें चिह्नित कर सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाये. मुखिया ने उपस्थित लोगों से अपील की कि जब तक अपने घर में शौचालय का निर्माण न हो घर में बहू न लाये और जिस घर में शौचालय नहीं हो उस घर में अपनी बेटी न ब्याहे.
कार्यक्रम में स्वच्छता समन्वयक सुनील कुमार के अलावे सरपंच रामप्रवेश सिंह, पूर्व शिक्षक राजेंद्र शर्मा, शंभु शर्मा, चंदन कुमार, पुष्पा कुमारी, सरोज देवी, धर्म शिला देवी, संत जी, संजू देवी रहीं.
नीमा पंचायत खुले में शौच मुक्त घोषित
डोभी. नीमा पंचायत को गुरुवार को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया. इस दौरान पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने मुखिया मालती देवी को प्रमाणपत्र सौंपा. समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया मालती देवी ने कहा कि संकल्प लें कि खुले में शौच नहीं जायेंगे व इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी घरों में शौचालय का निर्माण करा दिया है.
इस मौके पर डीपीआरओ अमित कुमार पांडेय, डीआरपी अखिलेश कुमार, महेश कुमार,पंचायत समिति सदस्य छोटू मिस्त्री, सरपंच मदन यादव, एसएमएस अर्पणा, जीविका दीदी रानी देवी, वार्ड सदस्य छोटू मांझी ,पूर्व मुखिया कमल देव पासवान व प्रखंड समन्वयक अशोक कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement