Advertisement
गया : संग्रहालय में बोधगया बिनाले का उद्घाटन
गया : गया संग्रहालय में शुक्रवार को बोधगया बिनाले का उद्घाटन किया गया. यह बिनाले 31 दिसंबर तक चलेगा. हालांकि पहले दिन बिनाले में एक भी स्थानीय दर्शक की मौजूदगी नहीं रही. सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा, बोधगया बिनाले के डायरेक्टर विनय कुमार, गया संग्रहालय के संग्रहालयाध्यक्ष विनय कुमार, रंगकर्मी शंभु सुमन आदि ने इस […]
गया : गया संग्रहालय में शुक्रवार को बोधगया बिनाले का उद्घाटन किया गया. यह बिनाले 31 दिसंबर तक चलेगा. हालांकि पहले दिन बिनाले में एक भी स्थानीय दर्शक की मौजूदगी नहीं रही. सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा, बोधगया बिनाले के डायरेक्टर विनय कुमार, गया संग्रहालय के संग्रहालयाध्यक्ष विनय कुमार, रंगकर्मी शंभु सुमन आदि ने इस बिनाले का उद्घाटन फीता काट कर किया.
इस बिनाले में 10 से 12 पेंटिंग की प्रदर्शनी लगायी गयी है. सदर एसडीओ ने इस मौके पर कहा कि कला मानव को स्वस्थ व उन्नत बनाती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सांस्कृतिक माहौल बेहतर होता है.
स्थानीय कलाकारों को तवज्जो नहीं
गया संग्रहालय में आयाेजित बिनाले को लेकर गया शहर में न तो प्रचार किया गया और न ही स्थानीय कलाकारों को इससे जोड़ा गया. यह बात जगजाहिर है कि गया संग्रहालय को लेकर प्रशासनिक स्तर पर उदासीनता बरती जाती रही है. इस बिनाले में एक भी स्थानीय कलाकार की पेंटिंग नहीं लगी है.
इसके अलावा जो पेंटिंग लगी है वह किन कलाकारों द्वारा बनाया गया है, इसके बारे में वहां कोई जिक्र नहीं है. इस मौके पर देवानंद देवर्षी, शीतल कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, प्रिंस कोलंबस, धर्मेंद्र कुमार, उमेश कुमार शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement