Advertisement
एयरपोर्ट के रास्ते में दोनों तरफ कराएं प्लांटेशन : जिलाधिकारी
गया : समाहरणालय सभाकक्ष में साेमवार काे डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी की संयुक्त अध्यक्षता में गया शहर के विभिन्न स्थलों के सौंदर्यीकरण को लेकर बैठक हुई. डीएम ने कहा कि यहां अधिक संख्या में विदेशी पर्यटक प्रतिदिन बोधगया व गया हवाई यात्रा से आते हैं. इसलिए उस रास्ते को सौंदर्यीकरण करना जरूरी है. उन्होंने […]
गया : समाहरणालय सभाकक्ष में साेमवार काे डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी की संयुक्त अध्यक्षता में गया शहर के विभिन्न स्थलों के सौंदर्यीकरण को लेकर बैठक हुई. डीएम ने कहा कि यहां अधिक संख्या में विदेशी पर्यटक प्रतिदिन बोधगया व गया हवाई यात्रा से आते हैं. इसलिए उस रास्ते को सौंदर्यीकरण करना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि गया ओटीए से एयरपोर्ट के रास्ते में रोड के दोनों तरफ प्लांटेशन करवाना सुनिश्चित करें. इसके रख-रखाव का जिम्मा नगर आयुक्त को दिया गया. गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण के संदर्भ में निर्देश दिया गया कि सुबह में साफ-सफाई नियमित रूप से कराएं जाये. गया खेल परिसर के सौंदर्यीकरण के बारे में कहा गया कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति गया खेल परिसर के आगामी विकास के लिए जिला प्रशासन को एनओसी देने को तैयार है. नगर अंचल के सीआे को प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया.
डिवाइडरों काे चिह्नित कर दें रेलिंग
शहर के महत्वपूर्ण गोलंबरों के मेंटेनेंस व सौंदर्यीकरण करने का निर्देश नगर निगम को दिया. बहुत जगहों पर डिवाइडर के पास रेलिंग की आवश्यकता है. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि वैसे डिवाइडरों को चिह्नित कर रेलिंग डलवाना सुनिश्चित करें. बैठक में मौजूद नगर आयुक्त, जिला वन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिटी डीएसपी व संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement