Advertisement
गया : बिना शिक्षकों के राष्ट्र निर्माण का काम संभव नहीं : रामकृपाल यादव
गया में शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन में बुनियादी व नैतिक शिक्षा पर दिया जोर केंद्रीय मंत्री ने कहा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार गंभीर गया : एक सशक्त समाज के निर्माण में शिक्षा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और यह शिक्षा हमें शिक्षकों से ही मिलती है. इसलिए आदि काल से ही देश में शिक्षकों […]
गया में शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन में बुनियादी व नैतिक शिक्षा पर दिया जोर
केंद्रीय मंत्री ने कहा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार गंभीर
गया : एक सशक्त समाज के निर्माण में शिक्षा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और यह शिक्षा हमें शिक्षकों से ही मिलती है. इसलिए आदि काल से ही देश में शिक्षकों का स्थान काफी ऊंचा माना गया है. शिक्षकों के बिना राष्ट्र निर्माण का काम नहीं हो सकता. ये बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने रविवार को गांधी मैदान में कहीं. रविवार को गया के गांधी मैदान में जारी 28वें शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि वह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि समाज को गति देने में बुनियादी शिक्षा जरूरी है. बुनियादी और नैतिक शिक्षा अगर पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ बच्चों को दी जाती है, तो उसका परिणाम में बेहतर होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षकों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. मौजूदा समय में तकनीक का काफी इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा है. इसलिए सरकार भी इस दिशा में काफी काम कर रही है. आज स्कूलों में ई क्लासेस का जो प्रचलन बढ़ा है उससे काफी सुविधा छात्रों को मिली है. इसी अनुरूप हम सिलेबस भी डिजाइन किये जा रहे हैं.
पांच मिनट स्कूल लेट से पहुंचने पर रहता था भय
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक दौर था जब पांच मिनट स्कूल लेट से पहुंचने पर भय बना रहता था. स्कूल में प्रवेश करते ही प्राचार्य का चेहरा सामने आ जाता था. क्योंकि उस वक्त अनुशासनप्रिय शिक्षक शिक्षा की लौ जलाते थे.
आज हालात काफी बदल गया है. हालांकि अब भी देश में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां शिक्षकों ने नैतिकता के नये आयाम बनाये हैं. पुराने शिक्षक कहीं भी अगर मिल जाते हैं, तो उनके प्रति वही भावना सामने आ जाती है, जो उस वक्त थी.
उन्होंने कहा कि वह इस सम्मेलन में एक मेहमान के तौर पर नहीं आये हैं, बल्कि संघ के एक सदस्य के तौर पर अपनी बात रखने आये हैं. इसके पहले केंद्रीय मंत्री का स्वागत अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामपाल सिंह ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिह्न देकर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement