Advertisement
गया : स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
गया : प्रभावती अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने स्थायी तौर पर एनेिस्थटिस्ट की नियुक्ति कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में डाॅ द्वारिका प्रसाद को प्रभावती अस्पताल में नियुक्त किया गया है. वह जहानाबाद के फरीदपुर में रत्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत थे. डाॅ प्रसाद लाइफ सेविंग एनेसथेटिक प्रशिक्षित हैं. […]
गया : प्रभावती अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने स्थायी तौर पर एनेिस्थटिस्ट की नियुक्ति कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में डाॅ द्वारिका प्रसाद को प्रभावती अस्पताल में नियुक्त किया गया है. वह जहानाबाद के फरीदपुर में रत्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत थे. डाॅ प्रसाद लाइफ सेविंग एनेसथेटिक प्रशिक्षित हैं.
उनके अस्पताल में आने से स्थायी एनेसथेटिक की कमी की समस्या समाप्त हो जायेगी. फिलहाल अस्पताल प्रशासन आॅन काॅल एनेिस्थटिस्ट की मदद से काम चला रहा है. गौरतलब है कि लंबे समय से अस्पताल में एनेसथेटिक पद खाली है. इसकी वजह से आॅपरेशन बंद हो गया. बाद में अस्पताल प्रबंधन ने आॅन काॅल एक डाॅक्टर की व्यवस्था की. जिनकी मदद से आॅपरेशन शुरू कराया गया. एक और अन्य चिकित्सक डाॅ मो. वजीरुद्दीन को भी नियुक्त किया गया है. वह अभी वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं. वह इमरजेंसी मैटरनिटी एंड आॅब्स केयर प्रशिक्षित हैं.
उनके आने से अस्पताल में प्रसव व दूसरी बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर पर इसकी जानकारी दी गयी है. अभी तक लिखित जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि दो और चिकित्सकों के होने का लाभ अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर करने में मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement