गया : केंद्र सरकार व बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित ‘विशेष केंद्रीय सहायता योजना’ के तहत जिले के लिए वर्ष 2017-18, 2018-19 व 2019-20 में ली गयी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में साेमवार काे बैठक की गयी.
यह योजना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार व प्रशासन के प्रति लोगों की धारणा बदलने व उनकी समस्याओं के त्वरित निबटारे के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के तहत उक्त क्षेत्रों में त्वरित विकास के लिए विभिन्न विभागों द्वारा योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को वर्ष 2017-18, 2018-19 व 2019-20 के लिए चयनित योजनाओं को हर हाल में अगले वर्ष के 31 मार्च तक पूरा कर लेने का सख्त निर्देश दिया.