Advertisement
बुद्धनगरी की सुरक्षा से खिलवाड़, सीसीटीवी बंद
बोधगया : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ शुरू हो गया है. आतंकियों के निशाने पर अक्सर रहनेवाले बोधगया की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हैं. वह भी वैसे वक्त में जब यहां देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं. बोधगया की सड़कों पर नजर रखने व साफ-सफाई की निगरानी करने को […]
बोधगया : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ शुरू हो गया है. आतंकियों के निशाने पर अक्सर रहनेवाले बोधगया की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हैं. वह भी वैसे वक्त में जब यहां देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं. बोधगया की सड़कों पर नजर रखने व साफ-सफाई की निगरानी करने को लेकर नगर पंचायत द्वारा लगाये गये सीसी कैमरे फिलहाल काम नहीं कर रहे हैं.
विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाये गये कैमरों की हालत खराब हो चुकी है. कहीं-कहीं तो कैमरे लटक चुके हैं. कई कैमरों के आसपास पेड़ों की पत्तियों ने घेरा बना रखा है जिसके कारण कैमरों के माध्यम से सड़कों की फुटेज नहीं मिल पा रही है.
उल्लेखनीय है कि पिछले 19 जनवरी को बोधगया के विभिन्न स्थानों पर बमों को प्लांट करनेवाले आतंकियों की पहचान भी यहां लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ही हुई थी. फिलवक्त भी यहां पिंडदानियों का जमावड़ा लगा हुआ है. विदेशी बौद्ध श्रद्धालु भी बोधगया की सड़कों पर भ्रमणशील हैं.
ऐसी स्थिति में भी यहां की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बीमार हैं व देखरेख में लापरवाही के कारण बंद पड़े हैं. नगर पंचायत कार्यालय से जानकारी मिली है कि फिलहाल 52 कैमरों में से मात्र आठ कैमरे ही काम कर रहे हैं. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार से बात करने की कोशिश की गयी पर मोबाइल फोन पर बात नहीं हो सकी. मैसेज दिये जाने के बावजूद भी संपर्क नहीं हो सका.
अब बोधगया में लगेंगे अत्याधुनिक कैमरे
बोधगया में सीसीटीवी की खस्ता हालत पर पूछे जाने पर डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि सरकारी स्तर पर बोधगया में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हैं. इसके लिए बेलट्रॉन द्वारा सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. जल्द ही जिला प्रशासन के स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. वैसे नगर पंचायत द्वारा लगे कैमरों को भी दुरुस्त रखने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement