13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी में बिक रहे गरीबों के अनाज, समय पर उपभोक्ताओं को नहीं मिलता अनाज

बेलागंज : प्रखंड में जनवितरण प्रणाली की दुकानों में उपभोक्ताओं के बीच वितरित किये जाने वाले खाद्यान्नों की कालाबाजारी के कारण उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. हालांकि, सरकारी स्तर से जनवितरण में सुधार का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, पीडीएस से जुड़े दुकानदारों द्वारा गोदाम से […]

बेलागंज : प्रखंड में जनवितरण प्रणाली की दुकानों में उपभोक्ताओं के बीच वितरित किये जाने वाले खाद्यान्नों की कालाबाजारी के कारण उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. हालांकि, सरकारी स्तर से जनवितरण में सुधार का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, पीडीएस से जुड़े दुकानदारों द्वारा गोदाम से अनाजों के उठाव के बाद उपभोक्ताओं में वितरण की बजाय कालाबाजारी का धंधा बदस्तूर जारी है.
ज्ञात हो की सदर एसडीओ द्वारा बेलागंज के एक राइस मिल में छापेमारी के दौरान सैकड़ों बोरे चावल और गेहूं जब्त किये गये थे. उसके बाद एक डीलर के यहां छापेमारी के क्रम में भी काफी मात्रा में अनाज पकड़ा गया था. वहीं, क्षेत्र के पनारी में जनवितरण के बेचे गये अनाज की बरामदगी की गयी थी, जबकि शनिवार को पुलिस ने बेलागंज बाजार में पिकअप वैन पर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहे जनवितरण का 60 बोरे चावल जब्त किये थे. यह तो महज एक उदाहरण है.
नियमित रूप से नहीं होता खाद्यान्न का िवतरण
लोगों का कहना है कि बेलागंज के किसी भी पीडीएस डीलर द्वारा किसी भी महीने में नियमित रूप से उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न नहीं वितरित किया जाता है. अगर इसकी सघन जांच करायी जाये, तो वास्तविकता सामने आ जायेगी. वहीं, कई डीलरों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अनाजों के उठाव के साथ ही गोदाम प्रबंधक, एमओ से लेकर ऊपर के पदाधिकारियों का सुविधा शुल्कनिर्धारित है.
अगर पदाधिकारियों को सुविधा शुल्क नहीं दिया जाता, तो उन्हें परेशान करने के साथ दुकानों की जांच कर तबाह करने की बात कही जाती है. इसके कारण हमलोगों की भी अपनी समस्या है. जबकि, वास्तविकता इससे इतर है. लोगों ने बताया कि पदाधिकारियों और डीलरों की मिलीभगत से जनवितरण सिस्टम बिल्कुल पंगु बन कर रह गया है. क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने भी जनवितरण सिस्टम में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें