14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आये दिन सुनी जा रही गोलियों की गूंज, पुलिस को सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं

गया : शहर में चाहे पुलिस के वरीय अधिकारी जितनी ही चुस्ती की बात करें, लेकिन झीलगंज मुहल्ले में कई दिनों से देर रात को हो रही फायरिंग के मामले में पुलिस सोती दिख रही है. बताया जाता है कि देर रात तीन-चार लड़के झीलंगज के अस्तबल गली में बाइक से पहुंचते हैं और गाड़ियों […]

गया : शहर में चाहे पुलिस के वरीय अधिकारी जितनी ही चुस्ती की बात करें, लेकिन झीलगंज मुहल्ले में कई दिनों से देर रात को हो रही फायरिंग के मामले में पुलिस सोती दिख रही है. बताया जाता है कि देर रात तीन-चार लड़के झीलंगज के अस्तबल गली में बाइक से पहुंचते हैं और गाड़ियों पर फायरिंग कर निकल जाते हैं.
इस मामले में मंगलवार को गाड़ी पर गोली फायरिंग करने की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में गौतम कुमार ने की. इसमें उन्होंने फायरिंग करनेवाले का नाम भी दिया. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और बुधवार की देर रात फिर फायरिंग कर एक स्कूल वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना भी वरीय पुलिस अधिकारी को दी गयी.
सूचना के घंटों बाद भी पुलिस जांच को नहीं पहुंची थी. गली में गोली को खोखा गिरा हुआ था. लोगों ने बताया कि पहले गौतम कुमार की गाड़ी उसके बाद अनिता सिंह की गाड़ी पर फायरिंग की गयी है. अनिता सिंह ने बताया कि यहां वे पति की मौत के बाद बच्चों के साथ रहती हैं. वह एक स्कूल चलाती हैं.
बुधवार की देर रात गोली चलने की आवाज आयी तो छत से बाहर झांक कर देखा तो बाइक सवार कुछ लड़के गली के मोड़ से जा रहे थे. लोगों ने बताया कि करीब एक माह से कभी बम तो कभी गोली चला कर दहशत फैलायी जा रही है. इससे पहले गली के मुहाने पर ही कुछ दिन पहले महिला व्यवसायी राधा की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी.
इधर कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि झीलगंज के रहनेवाले गौतम कुमार ने नीरज यादव व नंदू यादव समेत तीन को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है. दो गाड़ियों पर दो दिनों में गोली मारी गयी है. नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गश्ती में सुस्ती : पूर्व मेयर सह वार्ड पार्षद सोनी कुमारी ने कहा कि मुहल्ले के आसपास शराब व अन्य नशीले पदार्थों से जुड़े धंधेबाज ही इस तरह के असामाजिक काम कर रहे हैं. इन दिनों पुलिस गश्ती में काफी सुस्ती दिख रही है. इन धंधों से जुड़े धंधेबाज ही वर्चस्व कायम करने के लिए ही फायरिंग व बमबाजी करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना देने पर भी समय पर कदम नहीं उठाये जाता है. पुलिस के वरीय अधिकारी को जांच कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें