10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : छात्राओं ने कहा- हॉस्टल में मिल रहा खराब क्वालिटी का खाना

प्रभावती एएनएम स्कूल में कुव्यवस्था पर हंगामा वार्डन व कुक पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप गया : प्रभावती अस्पताल कैंपस में स्थित एएनएम स्कूल की छात्राओं ने शनिवार की रात जम कर हंगामा किया. छात्राओं ने हाॅस्टल में खराब खाना दिये जाने का आरोप लगाया और कहा कि बीते कई दिनों से उन्हें खराब खाना […]

प्रभावती एएनएम स्कूल में कुव्यवस्था पर हंगामा
वार्डन व कुक पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
गया : प्रभावती अस्पताल कैंपस में स्थित एएनएम स्कूल की छात्राओं ने शनिवार की रात जम कर हंगामा किया. छात्राओं ने हाॅस्टल में खराब खाना दिये जाने का आरोप लगाया और कहा कि बीते कई दिनों से उन्हें खराब खाना दिया जा रहा है. शिकायत करने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है. मजबूर होकर उन लोगों ने हंगामा किया.
छात्राओं के हंगामे की सूचना पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गयी. काफी देर तक छात्राओं को समझाया जाता रहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थीं. छात्राओं का कहना था कि यह समस्या कोई नयी नहीं है. बहुत दिनों से वह लोग भोजन की समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन को बता रही हैं, लेकिन वार्डन सुनने को तैयार नहीं है. घंटे भर तक छात्राएं हंगामा करती रहीं. इस मौके पर वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें शांत रहने व सुबह इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने को कहा.
मिलता है कच्चा पराठा व कीड़े वाली खिचड़ी : छात्राओं ने कहा कि स्कूल के मेस में खाना बहुत खराब मिलता है, जबकि इसके एवज में मेस चार्ज के तौर पर हर महीने 1700 रुपये लिये जाते हैं. छात्राओं ने बताया कि शनिवार को ही उन्हें जो खिचड़ी मिली, उसमें कीड़े थे. शाम में जो आलू पराठा बनाया गया वह कच्चा था.
छात्राओं ने कच्चे पराठे भी दिखाये. खाना बनाने वाली को कहने पर वह धमकी देती है. वार्डन भी धमकाती हैं. अक्सर खाना कम बनता है. इस स्थिति में पानी डाल कर मात्रा बढ़ा दी जाती है.ऐसा खाना कोई कैसे खा सकता है. इस बाबत प्राचार्य ऋतु सिन्हा ने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उनका शिक्षण से जुड़ा कामकाज है.
‘डीएम-एसपी मेरा क्या बिगाड़ेगा, देख लेंगे’
हाॅस्टल की अनुशासनहीनता का परिचय तो हंगामे के दौरान ही देखने को मिल गया. वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा दुबारा से छात्राओं के लिए खाना बनाने का कहने पर कुक ने इन्कार कर दिया. वह सभी के सामने चिल्लाते हुए निकल गयी कि ‘डीएम-एसपी मेरा क्या बिगाड़ेगा….जो होगा देख लेंगे ‘. कुक की इस अनुशासनहीनता पर वहां खड़े पुलिस अधिकारी भी दंग रह गये. छात्राओं ने कहा कि यह व्यवहार यहां रोज होता है. वार्डन से लेकर कुक तक इसी तरह से बात करती है. खराब खाने को लेकर शिकायत करने पर कहती है कि जहां जाना है जाओ,कोई भी कुछ नहीं करेगा. छात्राओं ने कहा कि इस तानाशाही व्यवस्था के खिलाफ उन लोगों स्कूल की प्राचार्य व अस्पताल के अधीक्षक से कहा. लेकिन वह भी कुछ नहीं करते.
क्या कहती हैं वार्डन
कुक ने पराठा कच्चा बना दिया था. छात्राओं ने इसकी शिकायत की, तो मैंने कहा कि फिर से बनवा देती हूं. लेकिन वे हंगामा करने लगीं. हमने अधीक्षक से पहले भी कहा है कि यहां स्कूल में बहुत राजनीति है. मुझे मेस का चार्ज नहीं दिया जाये.
रेणु कुमारी, वार्डन, एएनएम स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें