Advertisement
शहर में एक पखवारेे में दो महिलाओं की सरेआम हत्या
गया : शहर में अपराधियों के दुस्साहस सिर चढ़ कर बोल रहा है. बीते एक पखवारे में दो महिलाओं की सरेआम हत्या कर दी गयी है. चार सितंबर की रात को महिला व्यवसायी की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. कोतवाली पुलिस इस मामले में किसी ठोस निर्णय पर अबतक नहीं पहुंच […]
गया : शहर में अपराधियों के दुस्साहस सिर चढ़ कर बोल रहा है. बीते एक पखवारे में दो महिलाओं की सरेआम हत्या कर दी गयी है. चार सितंबर की रात को महिला व्यवसायी की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. कोतवाली पुलिस इस मामले में किसी ठोस निर्णय पर अबतक नहीं पहुंच सकी है. वह हत्यारों को अबतक ढूंढ नहीं सकी है.
इसके बाद मंगलवार दोपहर एक अपराधी ने एक नर्तकी के घर में घुस कर उसका गला रेत कर कर हत्या दी है. पुलिस के सामने दोनों मामले खुलासे के लिहाज से चुनौती बन गयी है. वरीय अधिकारी अब तक सिर्फ मामले का खुलासा जल्द कर लिये जाने की बात ही कहते रहे हैं. महिलाओं पर अपराधियों द्वारा वार किये जाने की घटनाओं से कई तरह के सवाल पुलिस प्रशासन पर भी खड़े होने लगे हैं.
नर्तकी नंदनी की हत्या मंगलवार की दोपहर उसके घर में घुस कर दी गयी, जबकि उसके किरायेवाले मकान के बाहर कई दुकानें हर दिन के तरह खुले थे और रोड पर लोगों का आना-जाना लगा हुआ था. इसके बाद भी अपराधी हत्या कर आसानी से निकल गये और किसी को भनक तक नहीं लगी. जबकि जिस मकान में हत्या की गयी वहां भी मकान मालिक का परिवार के साथ अन्य किरायेदार भी रहते हैं. बावजूद इसके अब तक पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं हाथ लग सकी है.
इधर नंदनी की हत्या के बाद भी पुलिस अन्य मामलों की तरह ही जल्द खुलासा किये जाने का दावा कर रही है. इससे पहले का मामला चार सितंबर की रात 9:40 में गनी मार्केट से दुकान बंद कर पंचायती अखाड़ा, शिव मंदिर गली जाने के क्रम में महिला व्यवसायी राधा कुमारी की तूतबाड़ी बाल्टी फैक्टरी स्थित रामचंद्र आवासीय विद्यालय के पास गोली मार कर हत्या किये जाने का है.
हत्या के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की थी. संबंधित मामले में पुलिस सिर्फ दुकानों के सीसीटीवी फुटेज जुटा कर खंगाल रही है. शुरू दिन से ही पुलिस हत्या का कारण पारिवारिक होने की बात कह रही पर अपराधी के गिरेबां तक वह नहीं पहुंच सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement