14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की आखिरी सोमवारी. शिवमय हुआ शहर से गांव तक, बही भक्ति की धारा, भक्तों के जयघोष से गूंजा माहौल

गया : सावन की आखिरी सोमवारी को शहर के कई शिव मंदिराें में स्थापित भगवान शंकर का रंग-बिरंगे बर्फ की सिल्लियाें व फूलाें से स्थानीय शिव भक्ताें द्वारा भव्य श्रृंगार किया गया. इन्हें देखने के लिए आस-पास के लाेग देर रात तक मंदिर आते-जाते रहे. साथ ही विभिन्न मुहल्लों में स्थापित शिवालयों में पूजा-अर्चना, अनुष्ठान […]

गया : सावन की आखिरी सोमवारी को शहर के कई शिव मंदिराें में स्थापित भगवान शंकर का रंग-बिरंगे बर्फ की सिल्लियाें व फूलाें से स्थानीय शिव भक्ताें द्वारा भव्य श्रृंगार किया गया. इन्हें देखने के लिए आस-पास के लाेग देर रात तक मंदिर आते-जाते रहे. साथ ही विभिन्न मुहल्लों में स्थापित शिवालयों में पूजा-अर्चना, अनुष्ठान व अभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा.

पितामहेश्वर, मार्कंडेय मंदिर, वृद्ध परपितामहेश्वर, महादेव घाट स्थित शिवालय, रामशिला लाल बाबा के ऊपर पाैराणिक शिव मंदिर, स्फटिक महादेव मंदिर, ब्राह्मणीघाट स्थित बाबा फलकेश्वर नाथ मंदिर, दंडीबाग स्थित झारखंडेश्वर महादेव, गाेदावरी काशीखंड स्थित गिरिद्धेश्वर महादेव, सिविल लाइंस थाना स्थित मार्कंडेय शिव मंदिर, माड़नपुर बाईपास स्थित कोटेश्वर नाथ शिव मंदिर, टिकारी रोड स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, चाैक स्थित शिव मंदिर, देवघाट स्थित साेमेश्वर महादेव मंदिर, नूतन नगर माेड़ स्थित शिवालय, चाणक्यपुरी स्थित शिव मंदिर, खरखुरा आरपीएफ बैरक स्थित मनाेकामना महादेव मंदिर सहित शहर के विभिन्न मुहल्लों के शिवालयों में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने भी भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की. इन मंदिराें में हर-हर महादेव, जय भाेलेनाथ, ऊं नम: शिवाय के जयघाेष गूंजते रहे.

शिवभक्तों का जत्था बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना : परैया. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से सोमवार को सैकड़ों शिवभक्तों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. शिवभक्तों में सामान्य कांवरिया के साथ डाक बम भी निकले. बोलबम के जयकारे के साथ शिवभक्त गाजा बाजा व शोभायात्रा लेकर परैया के सीमांत गांव कष्ठा तक गये. इस जत्था में पुनाकलां पंचायत के गांवों से इकट्ठा दर्जनों भक्त थे. इसमें संजीत यादव, राकेश यादव, वीरेंद्र यादव, मनोज यादव, रंजीत यादव, राजू यादव आदि के साथ कई महिला व पुरुष भक्त भी बाबा के दर्शन को रवाना हुए.

परैया. प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर भारी भीड़ रही. परैया बाजार स्थित चौक शिवालय, उत्तरी बाजार स्थित शिवालय, दखनेर ,मंझार, कष्ठा, पुनकलां आदि कई गांवों में सुबह से शिवभक्त कतार में दिखे. भक्ति भाव में डूबी महिलाओं द्वारा देर शाम तक शिवालयों में पूजा-अर्चना की गयी. ग्रामीणों द्वारा अंतिम सोमवार को मंदिरों की साजसज्जा कर रोशनी की विशेष व्यवस्था की गयी थी, इसके अलावा कई शिवालयों में पूरे दिन भजन कीर्तन व शिव चर्चा भी की गयी.

भोलेनाथ का किया गया अभिषेक

श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में अहले सुबह से ही लगी रही. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध, मधु, घी दही से अभिषेक किया. बेलपत्र चढ़ा अकवन, धतूरा व कनैल का फूल, भांग का चढ़ावा चढ़ाया. साथ ही कई श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का विशेष अनुष्ठान व अभिषेक भी किया. शहर के अधिकांश शिव मंदिरों में आखिरी सोमवारी पर भगवान शंकर का मंदिर के पुजारी व स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया. शिव मंदिरों की रंगाई पुताई के साथ ही मंदिरों को विद्युत चालित उपकरणों से सजाया भी गया. कई मंदिरों के पुजारियों ने बताया कि मंदिर पर किए गए सजावट का काम सावन पूर्णिमा तक श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा जायेगा.

शिव मंदिरों में की गयी पूजा-अर्चना

बेलागंज. पवित्र सावन माह की अंतिम सोमवारी पर बेलागंज के मेन स्थित बाबा कोटेश्वरनाथ धाम, वाणावर पहाड़ी के बाबा सिद्धेश्वरनाथ, काली मंदिर के पंचमहादेव सहित क्षेत्र के तमाम शिवालयों में जलाभिषेक के लिए जुटे श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो गया. खासकर मेन के बाबा कोटेश्वरनाथ धाम के सहस्त्र लिंग पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों और श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. इधर, अंतिम सोमवारी व्रत करने वाले श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल और अष्टगंध से पूजा अर्चना की.

बैजूधाम में जलाभिषेक को लगी होड़

गुरुआ. बाबा बैजुधाम में अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर व्यवस्था संभालने में समिति अध्यक्ष रांजय कुमार वर्मा, जदयू नेता अनिल पटेल ,संयोजक गिरजा शर्मा, सचिव डॉ राजेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, बाबा ब्रम्हदेव दास, राजद नेता विनय कुमार तत्परता से लगे दिखे.

इस मौके पर प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर के चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी जबर्दस्त थी कि बैजूधाम से गुरुआ बाजार तक श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे. भुरहा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल लेकर बैजुधाम पहुंचे और भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें