बोधगया: गया-डोभी रोड में सहादेव खाप के पास सोमवार की दोपहर एक सवारी बस व टाटा मैजिक(ऑटो) में टक्कर हो गयी. इस हादसे में मैजिक में सवार अखिलेश दास (27) की मौत हो गयी. वहीं, अन्य सात गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों में पुन दास(45), गौरव दास (35), झूली देवी(60), महेंद्र दास (38), रानी देवी (55), सुरेंद्र कुमार(25) व अंकित कुमार(10 वर्ष) हैं. सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है. पता चला है कि टाटा मैजिक में सवार सभी वजीरगंज क्षेत्र के केनार चट्टी व चंदौती के रहने वाले हैं व एक ही परिवार के हैं.
घटना की सूचना पर मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. इस हादसे में बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. थानाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है.