गया : शहर में बढ़ रहे कोढ़ा गिरोह के आतंक पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जोर-शोर से छानबीन में जुट गयी है. हाल के दिनों में शहर के दर्जनों जगहों पर रुपये की छिनतई हुई है. इन सब मामले में कटिहार के कोढ़ा गैंग के हाथ होने की बात सामने आयी है. गौरतलब है कि छह व सात अगस्त को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बेलागंज के प्रमुख पति उदय कुमार से ढाई लाख व पीएचइडी के कर्मचारी से एक लाख 25 हजार रुपये व कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट रोड में बाइक की डिक्की से मानपुर बुधगेरे के रहनेवाले विनोद कुमार के दो लाख रुपये उचक्कों ने निकाल लिये थे.
इसके साथ ही मानपुर में सुधा टॉकिज के पास से पंक्चर दुकान के पास से एक बाइक से 75 हजार रुपये निकाल लिये गये थे. सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कोढ़ा गिरोह के सदस्यों के कुछ फुटेज पुलिस को हाथ लगे हैं. इससे गिरोह के सदस्यों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.