मानपुर में टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए भी तलाश की जा रही जमीन
Advertisement
उद्योग-धंधों के लिए बनेगा डेडिकेटेड कॉरिडोर, चाहिए 5000 एकड़ जमीन
मानपुर में टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए भी तलाश की जा रही जमीन डीएम का सुझाव, उद्यमी शहर के किसी खास क्षेत्र को तय समय के लिए गोद लेकर करें विकसित गया : उद्योग व व्यापार से संबंधित सरकारी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स गया के द्वारा आयोजित बैठक […]
डीएम का सुझाव, उद्यमी शहर के किसी खास क्षेत्र को तय समय के लिए गोद लेकर करें विकसित
गया : उद्योग व व्यापार से संबंधित सरकारी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स गया के द्वारा आयोजित बैठक में डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रशासन का गवर्नेंस वन वे नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा कि पटना में स्मार्ट सिटी के लिए जब उन्होंने काम किया तो चैंबर का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ था. बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा विभिन्न विभागों के व्यापारियों व उद्यमियों के विकास हेतु कई सुझाव दिये गये.
गया में पर्यटन के दृष्टिकोण से असीम संभावनाएं
डीएम ने व्यवसायियों से कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास में शहर का महत्वपूर्ण स्थान होता है. गया जिले से तीन-तीन राष्ट्रीय मार्ग गुजरते हैं. इनमें पटना-डोभी, जीटी रोड व गया-राजगीर मार्ग हैं.
उन्होंने कहा कि यहां हवाई अड्डा भी है और गया का महत्व भविष्य में और भी बढ़ने वाला है. उद्योग व व्यवसाय के लिए डेडिकेटेड कॉरिडोेेेर बनाने की योजना है.
इसके लिए 4000 से 5000 एकड़ के क्षेत्र को चिह्नित किया जा रहा है. इसमें लोडिंग व अनलोडिंग की फैसिलिटी भी होगी. उन्होंने कहा कि गया में बिहार के किसी भी जिले से अधिक संभावना है. गया व बोधगया को विकसित करने की बात सरकार के स्तर पर की जा रही है. गया के साथ ही बोधगया के लिए भी प्लानिंग अथॉरिटी बनायी गयी है. आयुक्त को इन दोनों अथॉरिटी का अध्यक्ष बनाया गया है.
रात्रि गश्ती के लिए चुने गये 20 स्थल
एसएसपी राजीव मिश्रा ने शहर में ट्रैफिक, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में व्यवसायियों को बताया कि जिले में पांच एंट्री प्वाइंट हैं. सिटी एसपी के नेतृत्व में तीन डीएसपी व संबंधित थाने के सहयोग से 20 स्थलों को रात्रि गश्त के लिए चिह्नित किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन स्तर पर पर्यवेक्षण किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के सात थानों में से एक थानेदार प्रतिदिन रात में गश्त में निकलते हैं. सभी थानों से दो-दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस गश्त में निकल रहे हैं. साथ ही इंस्पेक्टर भी निकल रहे हैं. एसएसपी ने व्यवसायियों से सामूहिक रूप से अपनी- अपनी गलियों में सीसीटीवी लगाने का अनुरोध किया.
नयी औद्योगिक नीति के लिए हो कार्यशाला
डीएम ने कहा कि ऐसी बैठक लगातार होती रहनी चाहिए, जिससे बिहार सरकार की नयी औद्योगिक नीति की जानकारी मिल सके. ट्रेड लाइसेंस के संबंध में उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 30 दिनों में ट्रेड लाइसेंस अपने आप निर्गत हो जाता है. होल्डिंग टैक्स के संदर्भ में कहा कि इसका नया सर्वेक्षण होना चाहिए.
सहयोग मिला, तो गया व बोधगया भी स्मार्ट सिटी
डीएम ने कहा कि यह खुशी की बात है कि 50 नये शहरों को स्मार्ट सिटी में शामिल करने की घोषणा की गयी है. आशा है कि गया अगले 50 शहरों में शामिल हो सकेगा. स्मार्ट सिटी में गया के शामिल हो जाने से अनेक फायदे मिलेंगे, जिनमें आधारभूत संरचना, पर्यटन एवं कचरा प्रबंधन इत्यादि शामिल हैं. डीएम ने कहा कि स्थापित उद्यमियों द्वारा शहर के किसी एक चौक या खास क्षेत्र को खास अवधि के लिए गोद लेकर विकसित किया जा सकता है. डीएम ने सुझाव दिया कि इन स्थलों पर उक्त उद्यमी द्वारा अपना मूलभूत प्रचार करवाया जा सकता है.
फल्गु नदी के किनारे सड़क बनाने की योजना
डीएम ने बताया कि बेलागंज से बाईपास तक मुख्य सड़क निकाली जा रही है. इससे सड़क के बीच से ट्रैफिक कम हो जायेगा. साथ ही फल्गु नदी के किनारे-किनारे सड़क विकसित करने की योजना बनायी जा रही है. इसके लिए व्यवसायियों से अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया. डीएम ने कहा कि सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर समय-समय पर चैंबर ऑफ कॉमर्स की राय मिलती रहती है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए व्यवसायियों को अपने स्तर से समय-समय पर फीडबैक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.
टेक्सटाइल पार्क के लिए जगह की तलाश
टेक्सटाइल पार्क के संबंध में डीएम ने कहा कि मानपुर में दो स्थानों को देखा गया है, परंतु उपर्युक्त नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकारी जमीन की तलाश की जा रही थी, परंतु अब प्राप्त निर्देश के आलोक में निजी जमीन देखी जा रही है उम्मीद है जल्द ही स्थल का चयन हो जायेगा. बैंकों के साथ व्यवसायियों की समस्या के समाधान के लिए डीएम ने अनुरोध किया कि डीएलसीसी की त्रैमासिक बैठक में चैंबर व बीआइए अपने एक-एक प्रतिनिधि को भेजें.
अध्यक्ष ने उठायीं व्यवसायियों की समस्याएं
चैंबर के अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने उद्यमियों व व्यवसायियों की समस्याओं को बिंदुवार रखा तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा उनकी समस्याओं पर अपना जवाब दिया गया. इस मौके पर उपविकास आयुक्त (डीडीसी) किशोरी चौधरी, वाणिज्य कर उपायुक्त एनके राज, चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रमोद कुमार भदानी, सिटी एसपी अनिल कुमार, सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा, एलडीएम, श्रम अधीक्षक, खाद्य पदाधिकारी, सिटी मैनेजर नगर निगम, कार्यपालक अभियंता विद्युत, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, माप-तौल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन चैंबर के पूर्व अध्यक्ष हरि प्रसाद केजरीवाल व स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष डॉ अनूप केडिया ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement