21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम ठगों का गढ़ बना फतेहपुर, पुलिस को मिले प्रमाण

फतेहपुर : फतेहपुर प्रखंड एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है. देश की कई राज्यों की पुलिस इस प्रखंड में अपराधियों की खोज-खबर के लिए दस्तक दे रही है. बीते कई महीनों तक शांत रहनेवाला यह प्रखंड जुलाई में कई प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में है. फतेहपुर के रहनेवाले कई […]

फतेहपुर : फतेहपुर प्रखंड एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है. देश की कई राज्यों की पुलिस इस प्रखंड में अपराधियों की खोज-खबर के लिए दस्तक दे रही है. बीते कई महीनों तक शांत रहनेवाला यह प्रखंड जुलाई में कई प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में है. फतेहपुर के रहनेवाले कई युवक देश के कई राज्यों में बीते एक माह से जेल की हवा खा रहे हैं.
वहीं, कई युवकों पर पुलिस की नजर अब भी बनी हुई है. ओडीसा में चार, झारखंड के हजारीबाग में एक धनबाद में दो, बिहार के नवादा में एक युवक एटीएम की ठगी मामले में जेल में बंद है. वहीं, फतेहपुर में मोटरसाइकिल की चोरी में पोवा का एक युवक बीते दिनों जेल गया, जबकि मानपुर के बुद्धगेरे से फतेहपुर के बरकैल के एक युवक की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई, जो कि वाहन चोरी गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है.
कई जिलों में भी हैं एटीएम ठगी के अपराधी : एटीएम ठगी के अपराधी सिर्फ फतेहपुर के ही नहीं है. बल्कि इनका जाल अब दूसरे जिले में भी काफी फैल चुका है. दूसरे जिले के कई लोगों ने फतेहपुर के कुछ युवकों से ठगी के पैतरों को सीखा है. उनके द्वारा चेन सिस्टम के तहत कई अन्य जिलों के युवकों को भी सिखाया गया है.
2007 से शुरू हुआ एटीएम ठगी का मामला, अब तक है जारी
एटीएम ठगी की शुरुआत 2007-08 से फतेहपुर के दो युवकों द्वारा किया गया. कुछ ही पल में मोटी रकम हाथ लगने के कारण कई युवक भटकाव में इनके साथ हो लिए. कुछ ऐसे भी युवक हैं, जो कई प्रतियोगी परीक्षाओंं की तैयारी कर रहे थे, जो भटक कर इस राह पर चल दिये. एक बार इस दलदल में पैसे की चकाचौंध देख कर फंसने के बाद उनका निकलना अासान नहीं हो सका.
देश में एटीएम ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए संबंधित एटीएम कंपनी के द्वारा कई बार सिस्टम में बदलाव किया गया, पर शातिर ठगों द्वारा इसका हर बार तोड़ निकाल लिया गया. इन दिनों एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठगी करने का तरीका अपराधियों द्वारा अपनाया जा रहा है. फतेहपुर प्रखंड के कई युवक ऐसे मशीन की ब्रिकी 70 से 80 हजार के बीच कर रहे हैं. मशीन से दूसरे के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठग बड़े आसानी से लोगों का पैसा हड़प ले रहे हैं. 2018 में कई ऐसे मामले प्रकाश में आये हैं. कुछ युवक ऐसी मशीन के साथ पकड़े भी गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें