17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लास रूम में आॅपरेशन थिएटर का लाइव टेलीकास्ट जल्द

गया : राज्य के सभी मेडिकल काॅलेजों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़े जाने की तैयारी चल रही है. 23 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के स्तर पर हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई है. जानकारी के मुताबिक, विभाग राज्य के सभी मेडिकल काॅलेजों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ना चाह […]

गया : राज्य के सभी मेडिकल काॅलेजों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़े जाने की तैयारी चल रही है. 23 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के स्तर पर हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई है. जानकारी के मुताबिक, विभाग राज्य के सभी मेडिकल काॅलेजों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ना चाह रहा है.
इसके साथ सभी मेडिकल काॅलेजों में आॅपरेशन थिएटर का लाइव टेलीकास्ट क्लास रूम में होगा. सरकारी मेडिकल काॅलेजों में पढ़ाई और इलाज दोनों को अपग्रेड करने के लिए यह तैयारियां चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक विभाग ने सभी मेडिकल काॅलेजों को इसके लिए तैयार रहने को भी कहा है. मगध मेडिकल काॅलेज, गया में भी यह व्यवस्था होगी. गौरतलब है कि मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के भी मानकों में इस व्यवस्था का जिक्र है. एमसीआई किसी भी मेडिकल काॅलेज में वीडियो कांफ्रेंसिंग और ऑपरेशन थिएटर के लाइव टेलीकास्ट को बहुत जरूरी मानता है.
छात्रों के लिए यह तैयारी
स्वास्थ्य विभाग यह व्यवस्था विशेष तौर पर मेडिकल छात्रों के लिए करवाना चाहता है. मेडिकल काॅलेजों में पढ़ने वाले छात्र कई बार आपरेशन थिएटर में हो रहे आॅपरेशन को सही प्रकार से देख नहीं पाते हैं. कारण होता है, एक बार में अधिक संख्या में छात्रों का होना.
इस योजना से जुड़े जानकारों के मुताबिक क्लास रूम में आॅपरेशन का लाइव टेलीकास्ट होने से छात्र उसे सही तरीके से देख और सीख सकेंगे. क्लास रूम में उन्हें शिक्षक समझा भी सकेंगे. सभी मेडिकल काॅलेजों को अपग्रेड करने के लिए यह योजना बहुत जरूरी है. छात्र दूसरे मेडिकल काॅलेजों में भी चल रहे आॅपरेशन को देख कर सीख सकेंगे.
इलाज और जानकारी दोनों होंगे साझा
सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग वीडियो कांफ्रेसिंग का प्रयोग सभी मेडिकल काॅलेजों को एक साथ जोड़ने के लिए भी करेगा. इसमें मेडिकल काॅलेज के शिक्षक एक दूसरे से अपने-अपने प्रयोग को साझा कर सकेंगे. इसके अलावा आॅपरेशन थिएटर में वीडियो काफ्रेंसिंग कर इलाज में भी मदद ली जा सकेगी. हालांकि सूत्र बताते हैं कि इसमें अभी थोड़ा वक्त लगेगा.
नयी व्यवस्था में सभी के एडजस्ट हो जाने के बाद धीरे- धीरे यह सभी प्रयोग हो सकेंगे. देर से ही सही लेकिन इलाज में वीडियो कांफ्रेंसिंग का प्रयोग अगर होता है, तो यह बेहतर प्रयास होगा. कई मामलों में चिकित्सक नहीं होने से मरीज की जान चली जाती है. वीडियो कांफ्रेंसिंग का प्रयोग कर एक मेडिकल काॅलेज दूसरे मेडिकल काॅलेज में बैठे सुपर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर से मदद ले सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें