Advertisement
फल्गु महाआरती के गायक बिट्टू बिहारी पहुंचे देवघाट
गया : फल्गु महाआरती के गायक बिट्टू बिहारी देवघाट पहुंचे. यहां पहुंचने पर महाआरती के संयोजक संस्था प्रतिज्ञा के संस्थापक बृजनंदन पाठक ने स्वागत किया. इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री बिहारी ने सभी गया वासियों को नमन किया. एक विशेष मुलाकात में भजन गायक बिट्टू बिहारी ने बताया कि मूलतः वे […]
गया : फल्गु महाआरती के गायक बिट्टू बिहारी देवघाट पहुंचे. यहां पहुंचने पर महाआरती के संयोजक संस्था प्रतिज्ञा के संस्थापक बृजनंदन पाठक ने स्वागत किया. इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री बिहारी ने सभी गया वासियों को नमन किया. एक विशेष मुलाकात में भजन गायक बिट्टू बिहारी ने बताया कि मूलतः वे गया के कबीर बाग,टिकारी रोड के निवासी स्वर्गीय नाथूराम के बेटे हैं.उन्होंने बताया कि भजन गायकी के क्षेत्र में वे वर्ष 1985 में प्रवेश किया.
पंडित गोवर्धन मिश्र के शिष्य श्री बिहारी हिंदी के अलावा पंजाबी,राजस्थानी व भोजपुरी में भी दर्जनों से भजन गाए हैं. भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा को अपना आदर्श मानते हुए कहा कि टीसीरीज सहित कई ऑडियो वीडियो निर्माण एजेंसियों द्वारा उनके भजनों को संग्रहित किया गया. है साथ ही एलबम भी बनाया गया है.उन्होंने बताया कि वे जहां स्टेज शो करते हैं, अपना परिचय बिहारी होने के साथ देने में गर्व महसूस करते हैं.पूछने पर उन्होंने बताया कि क्या लेकर तू आया बंदे , क्या लेकर तू जाएगा……उनका यह भजन काफी पॉपुलर व उन्हें स्थापित करने में मदर मददगार साबित हुआ.
देवघाट पर हुई महाआरती : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिज्ञा संस्था द्वारा फल्गु नदी के पश्चिमी किनारे के देवघाट पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे उपस्थित होकर रोमांचित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement