Advertisement
पटना के दो शराब सप्लायर गया जंक्शन पर गिरफ्तार
गया : बिहार में लागू शराबबंदी के बाद सीमावर्ती राज्यों से शराब की तस्करी का धंधा बेरोक-टोक जारी है. विभिन्न राज्यों से गया होकर गुजरने वाली ट्रेनों के माध्यम से शराब तस्कर झारखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, पंजाब सहित अन्य राज्यों में बिकने वाली शराब बिहार के विभिन्न जिलों में लाकर उसे ऊंचे दामों पर बेचने […]
गया : बिहार में लागू शराबबंदी के बाद सीमावर्ती राज्यों से शराब की तस्करी का धंधा बेरोक-टोक जारी है. विभिन्न राज्यों से गया होकर गुजरने वाली ट्रेनों के माध्यम से शराब तस्कर झारखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, पंजाब सहित अन्य राज्यों में बिकने वाली शराब बिहार के विभिन्न जिलों में लाकर उसे ऊंचे दामों पर बेचने के धंधे में जुटे हैं.
बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी के बाद से गया रेल थाना की पुलिस इस अवैध धंधे को रोकने और इसमें शामिल धंधेबाजों की धर-पकड़ में जुटी है. रेल पुलिस की टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से दो शराब धंधेबाजों को झारखंड में बिकने वाली 500 मिली लीटर की 24 केन बियर, 750 मिलीलीटर के 12 बोतल इंपीरियल ब्लू ब्रांड शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
दोनों धंधेबाजों की पहचान पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के निवासी सुदर्शन यादव के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार व रामस्वरूप साह के 18 वर्षीय पुत्र मुकेश राज के रूप में की गयी है.
दोनों धंधेबाज आपस में हैं दोस्त
रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दोनों शराब धंधेबाज पटना के इलाकों में शराब की डिलिवरी करते हैं. दोनों शराब धंधेबाज घर में शराब पहुंचा कर प्रतिदिन 500 से अधिक रुपये कमाते थे. दोनों झारखंड से ट्रेन के माध्यम से शराब लाकर पटना सहित अन्य इलाकों में बेचने का काम करते थे. दोनों धंधेबाज आपस में दोस्त हैं. जनशताब्दी एक्सप्रेस से शराब लायी जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement