30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के लिए सिरदर्द बना कटिहार का कोढ़ा गिरोह

गया पुलिस ने कोढ़ा थाने को लूट व छिनतई में शामिल अपराधियों की सौंपी लिस्ट गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी शहर में हुई छिनतई लूट व चोरी की घटनाओं में हाथ अब तक खाली लगातार हो रही हैं घटनाएं गया : शहर में हाल के दिनों में हुई छिनतई, लूट व चोरी की घटनाओं […]

गया पुलिस ने कोढ़ा थाने को लूट व छिनतई में शामिल अपराधियों की सौंपी लिस्ट

गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
शहर में हुई छिनतई लूट व चोरी की घटनाओं में हाथ अब तक खाली
लगातार हो रही हैं घटनाएं
गया : शहर में हाल के दिनों में हुई छिनतई, लूट व चोरी की घटनाओं में पुलिस को अब तक कुछ खास हाथ नहीं लग पाया है. हालांकि पिछले दिनों नाला रोड में अशोक गुप्ता के घर हुई लूट के मामले में पुलिस लगभग सभी अपराधियों को चिह्नित कर कुछ को जेल पहुंचा चुकी है. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बंद घरों में दर्जनों चोरी की घटनाओं को पुलिस सुलझाने में नाकाम रही है. पुलिस चोरी के बाद सिर्फ जांच कर कार्रवाई करने की बात कहती है. शहर में पुलिस के लिए सबसे अधिक परेशानी का सबब कटिहार का कोढ़ा गिरोह बना हुआ है. शहर में छिनतई की घटना को अंजाम देने में इस गिरोह का हाथ मान कर पुलिस जांच कर रही है.
पिछले दिनों छिनतई की कई घटनाओं के बाद कोढा गिरोह के कुछ सदस्यों को पुलिस ने जेल तक पहुंचाया था. बाद में हाइकोर्ट से बेल लेकर बाहर आये गिरोह के सदस्य दोबारा अपराध की घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय हो गये हैं. पिछले महीने 21 जून को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला स्कूल के पूर्वी गेट के पास से मोहनपुर के एक व्यापारी से डेढ़ लाख, 22 जून को रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी में भवन निर्माण विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी नंद केश्वर चौधरी से उनके घर के दरवाजे पर ही बाइक सवार बदमाशों ने गेट खोलते समय दो लाख व यूनाइटेड बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी शंकर प्रसाद से एक लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था.
तीनों घटनाआें को बाइक सवार तीन युवकों ने अंजाम दिया था. इससे पहले भी दर्जनों छिनतई की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इन मामलों में कोढ़ा गिरोह का हाथ होने की बात कहती रही है.
यहां हो रही पुलिस को परेशानी
पहले के छिनतई मामले में पकड़े गये कोढ़ा गिरोह के सदस्यों को चिह्नित कर ही पुलिस इन मामलों में उनकी तलाश कर रही है. पुलिस की एक टीम कटिहार स्थित कोढ़ा भी गयी थी. सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि यहां अपराधियों ने पकड़ाने के बाद जो नाम लिखवाया उस नाम से वहां एक भी अपराधी नहीं मिल पा रहा है. वहां नाम से खोजा जाता है, तो पिता का नाम अलग रहता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की होशियारी अपराधी अपने आप को बचाने के लिए किया करते हैं. ऐसे इस बार कोढ़ा थाने को भी छिनतई करनेवालों की लिस्ट सौंपी गयी है. जल्द ही कोढ़ा गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अन्य मामलों में पुलिस को गंभीरता पूर्वक जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें