17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की नयी शाखा का शुभारंभ

कम लागत व श्रम में किसानाें काे मिले अधिक मुनाफा पर चल रहा काम : सुनील जॉनसन गया : महिंद्रा ट्रैक्टर्स के अधिकृत डीलर सिद्धार्थ ट्रैक्टर्स के नये ब्रांच का बुधवार काे महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी के जाेनल हेड सुनील जॉनसन ने उद्घाटन किया. इस माैके पर श्री जॉनसन ने बताया कि महिंद्रा ट्रैक्टर्स […]

कम लागत व श्रम में किसानाें काे मिले अधिक मुनाफा पर चल रहा काम : सुनील जॉनसन

गया : महिंद्रा ट्रैक्टर्स के अधिकृत डीलर सिद्धार्थ ट्रैक्टर्स के नये ब्रांच का बुधवार काे महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी के जाेनल हेड सुनील जॉनसन ने उद्घाटन किया. इस माैके पर श्री जॉनसन ने बताया कि महिंद्रा ट्रैक्टर्स हमेशा से अपने ग्राहकाें काे बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहा है. रामपुर स्थित बुधवार काे खाेला गया नया ब्रांच भी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. उन्हाेंने कहा किसान पहले खेत की जुताई करते हैं. फिर बीज बाेने, रखवाली करने, खर-पतवार निकालने, सिंचाई की व्यवस्था करने, फसल की कटाई करने आैर फिर रखरखाव का इंतजाम करने से लेकर बाजार में बेचने तक की जिम्मेदारी निभाते हैं. इस पूरी प्रक्रिया काे रिवैल्यू चेन कहते हैं. इनके कामकाज काे आसान बनाने के उद्देश्य से खेत काे तैयार करने के हिसाब से ट्रैक्टर को डिजाइन किया गया है.
लेजर लेवलर 25 प्रतिशत पानी बचाता है : चूंकि खेतिहर मजदूर भी शहराें की चकाचाैंध में उधर ही भाग रहे हैं. इसी काे ध्यान में रखकर जाे आठ मजदूर आठ घंटे काम करते हैं, ट्रैक्टर पर एक आदमी उसी काम काे एक घंटे में पूरा कर देता है. इससे समय व मजदूर की बचत हाेती है. किसान राेटावेटर से ताे काम कर ही रहे थे. ट्रैक्टर कंपनी ने लेजर लेवलर लॉंच किया है. इससे पूरे खेत की लेवलिंग लेजर कंप्यूटर के माध्यम से हाेगी. खेत में ढाल रहेगा. इससे 25 प्रतिशत पानी की बचत हाेगी. खर पतवार नहीं लग पायेगा. इससे 30 फीसदी उपज बढ़ेगी. प्रयास है कि यह ट्रैक्टर ढाई से तीन लाख के सामूहिक पैकेज पर किसानाें काे मिले. उन्हाेंने कहा कि सिद्धार्थ ट्रैक्टर कंपनी काे बेहतर लाभ देने के साथ ग्राहकाें के साथ भी अच्छा संबंध बनाये हुए है. इस माैके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के डीजीएम प्रफुल्ल पांडेय, एरिया मैनेजर अभय मणि, क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद, सिद्धार्थ ट्रैक्टर्स के प्राेपराइटर सिद्धिनाथ के अलावा कर्मचारी व ग्राहक माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें