बेलागंज : परवल विगहा के पास बुधवार की दोपहर 12 बजे बाइक सवार अपराधियों ने राम बिगहा के रहनेवाले सह बेलागंज प्रखंड की चिरैला पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार पर फायरिंग की. वारदात में मुखिया बाल-बाल बच गये. पुलिस ने मुखिया के बयान पर मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है.
Advertisement
बेलागंज में मुखिया पर फायरिंग, बाल-बाल बचे
बेलागंज : परवल विगहा के पास बुधवार की दोपहर 12 बजे बाइक सवार अपराधियों ने राम बिगहा के रहनेवाले सह बेलागंज प्रखंड की चिरैला पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार पर फायरिंग की. वारदात में मुखिया बाल-बाल बच गये. पुलिस ने मुखिया के बयान पर मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, मुखिया […]
जानकारी के अनुसार, मुखिया जितेंद्र कुमार अपने साथी संजय कुमार के साथ बेला-लक्ष्मीपुर संपर्क सड़क से बेलागंज की तरफ बाइक से आ रहे थे. इस बीच परवल बिगहा के पास अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद मुखिया ने थाने में आकर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी. मुखिया ने पुलिस को बताया कि वे अपराधियों को पहचान नहीं सके. वहीं, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को चिरैला पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार अपने साथी संजय कुमार के साथ गांव से बाइक से बेलागंज की तरफ आ रहे थे. इसी बीच परवल विगहा के पास पहले से घात लगाये बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा कर रिवाॅल्वर से फायरिंग कर दी.
वारदात में मुखिया और उनके साथी बाल-बाल बच गये. मामले को लेकर मुखिया जितेंद्र कुमार के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बता दें कि मुखिया जितेंद्र कुमार के चाचा राजवल्लभ यादव व रामवृक्ष यादव की भी हत्या अपराधियों ने ही की थी.
परवल बिगहा के पास अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पीड़ित चिरैला पंचायत के मुखिया ने दो अज्ञात अपराधियों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement