Advertisement
बोधगया में रेगुलर पेट्रोलिंग करने व बौद्ध मठों की नियमित जांच करने का भी दिया आदेश
बोधगया : आतंकियों के निशाने पर चढ़े बौद्ध तीर्थस्थली महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेते हुए जोनल आइजी नैयर हसनैन खान ने निर्देश दिया कि मंदिर के आसपास के घरों का डिटेल एकत्रित कर उक्त घरों के हर सदस्य के बारे में जानकारी रखी जाये. मुख्य रूप से महाबोधि मंदिर के पूर्वी क्षेत्र गोदाम […]
बोधगया : आतंकियों के निशाने पर चढ़े बौद्ध तीर्थस्थली महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेते हुए जोनल आइजी नैयर हसनैन खान ने निर्देश दिया कि मंदिर के आसपास के घरों का डिटेल एकत्रित कर उक्त घरों के हर सदस्य के बारे में जानकारी रखी जाये. मुख्य रूप से महाबोधि मंदिर के पूर्वी क्षेत्र गोदाम रोड स्थित मकानों में रहने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी रखने का निर्देश दिया गया है.
गुरुवार को जोनल आइजी ने महाबोधि मंदिर परिसर स्थित वाच टावरों के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराने व सभी मोर्चों को दुरुस्त कराने का आदेश एसएसपी राजीव मिश्रा को दिया. उन्होंने बोधगया स्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों की भी नियमित जांच करने व मठों में रहने वाले व आने-जाने वालों के बारे में पूर्ण जानकारी रखने का निर्देश दिया है. हालांकि, इस तरह का निर्देश पहले भी सात जुलाई 2013 को महाबोधि मंदिर परिसर सहित बोधगया में अन्य स्थानों पर हुए विस्फोट के बाद भी जारी किये गये थे.
लेकिन, एक बार फिर से जोनल आइजी ने उक्त निर्देश को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है. बोधगया की सुरक्षा को और चाक-चौबंद रखने के लिए रात व दिन में पेट्रोलिंग बढ़ाने व हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को विशेष ध्यान रखने व मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पर हर वक्त नजर रखने का भी निर्देश आइजी ने दिया है.
इस दौरान उन्होंने मंदिर के हर तरफ पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया व लाल पत्थर पर स्थित गेट नंबर चार में लगाये गये जाली के बारे में एसएसपी से जानकारी ली. आइजी ने सुरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी एहतियात बरतने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया. इस दौरान डीआइजी विनय कुमार, एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी अनिल कुमार, बोधगया एसडीपीओ, बोधगया थानाध्यक्ष व अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement