गया : बिहार में गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के सोनडीहा में मां-बेटी के साथ सामूहिक हुए दुष्कर्म की वारदात के अनुसंधान के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक छानबीन के क्रम में पुलिस को घटनास्थल से खूनमेंसनी मिट्टी के साथ ही वहां से एक डायरी भी बरामद की गयी है. बताया जा रहा है कि पुलिस को डायरी से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम सोनडीहा गांव के समीप खेत-खलिहान में टोह ले रही है. घटनास्थल से कपड़े का टुकड़ा, हस्तलिखित कागजात, खूनमें सनी मिट्टी आदि मिली है. इन साक्ष्यों को जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है. साक्ष्यों से सामूहिक दुष्कर्म के संकेत मिल रहे हैं. घटनास्थल से मिली एक डायरी में कुछ मोबाइल नंबर, नाम व पता भी लिखा है, इसकी पड़ताल की जा रही है.
इस बीच शनिवार की देर रात पुलिस ने परैया के कमलदह गांव में छापेमारी कर करीब 20 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही ही है. सूचना के मुताबिक हिरासत में लिये गये सभी संदिग्धों की उम्र 20-25 साल बतायी जा रही है. हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. दरअसल, पुलिस नहीं चाहती है कि बात सार्वजनिक होने सेजांच प्रभावित हो.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने घटना के बाद इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर ही पुलिस आगे जांच करते हुए कमलदह गांव में छापेमारी की. गिरफ्तार युवक बालिग हैं या नाबालिग, इसकी पुष्टि के लिए उनकी मेडिकल जांच करायीगयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही उनके बालिग या नाबालिग की पुष्टि हो सकेगी. इसके साथ ही अनुसंधान प्रभावित नहीं हो, इसलिए कोंच थाना की अस्थायी शाखा थाना गुरारू में चल रही है, जहां पुलिस पदाधिकारी डटे हुए हैं.
क्या है मामला
गया के गुरारू-अहियापुर स्टेट हाईवे 69 से जुड़ने वाली कोंच थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव के समीप बुधवार की रात करीब नौ बजे एक महिला व उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. महिला अपने पति व बेटी के साथ गुरारू से बाइक से गांव जा रही थी. इसी दौरान पहले से उक्त रास्ते पर घात लगाये करीब एक दर्जन अपराधियों ने बाइक रोककर पहले लूटपाट की, उसके बाद महिला और उसकी नाबालिगपुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.
ये भी पढ़ें…ट्रेन में सो रही महिला का वीडियो बना रहा था सीआरपीएफ का जवान, उसके बाद…