Advertisement
नगर निगम को स्वच्छता में मिला 26वां स्थान
लोक शिकायत समाधान शिविर में नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर ने दी जानकारी गया : मंगलवार को गया नगर निगम के सभागार में लोक शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मेयर वीरेंद्र कुमार ने की. इस मौके नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि […]
लोक शिकायत समाधान शिविर में नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर ने दी जानकारी
गया : मंगलवार को गया नगर निगम के सभागार में लोक शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मेयर वीरेंद्र कुमार ने की.
इस मौके नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि देश में 4040 निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वे पिछले दिनों कराया गया था. इसमें गया नगर निगम को 26वां रैंक प्राप्त हुआ है. पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में इसके लिए प्रशस्ति पत्र भी नगर आयुक्त को दिया गया है.
नगर आयुक्त ने कहा कि आनेवाले छह माह में शहर में और बेहतर काम किया जायेगा. ताकि, अगली बार स्वच्छता रैंकिंग का पायदान और ऊपर पहुंच जाये. उन्होंने कहा कि इस दिशा में निगम की ओर से बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं. सारी पुरानी व लचर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए रणनीति बना कर काम कराये जा रहे हैं. मेयर ने कहा कि स्वच्छता में गया को 26वां स्थान मिलना गर्व की बात है. दूसरे रैंकिंग के लिए शहर में व्यक्तिगत शौचालय व कचरा निष्पादन के लिए बेहतर काम किये जा रहे हैं.
जल्द ही शहर को ओडीएफ घाेषित कर दिया जायेगा. इसके साथ ही वार्ड वार कचरा निष्पादन का काम शुरू होते ही शहर की सूरत बदल जायेगी. उन्होंने कहा कि आमलोग के सहयोग के बिना यह सब कुछ धरातल पर उतारना संभव नहीं हो सकेगा.
स्वच्छता को सरकारी कार्यक्रम के बजाय इसे सामाजिक कार्यक्रम बना कर काम करना होगा. इधर, गया नगर निगम को मिले प्रमाणपत्र से पता चलता है कि सेंटर फॉर साइंस एंड इन्वायरमेंट ने गया नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2017-18 में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में उठाये गये कदम के लिए वन लीफ अवार्ड से सम्मानित किया है. शिकायत निवारण शिविर में मंगलवार को 12 मामलों की सुनवाई की गयी. इसमें पेयजल, रोड-नाली व सड़क निर्माण के लिए लोगों ने आवेदन दिये. इस संबंध में पदाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement