Advertisement
बोधगया : …..जब बेल्जियम के राजदूत ने की मंदिर में पूजा
बोधगया : बेल्जियम के राजदूत जॉन ल्यूक्स ने पत्नी व बेटी के साथ रविवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. दोपहर करीब 12 बजे बेल्जियम के राजदूत महाबोधि मंदिर पहुंचे और मंदिर के गर्भगृह में बुद्ध को नमन कर मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने बोधिवृक्ष का दर्शन व वज्रासन पर पुष्प अर्पित […]
बोधगया : बेल्जियम के राजदूत जॉन ल्यूक्स ने पत्नी व बेटी के साथ रविवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. दोपहर करीब 12 बजे बेल्जियम के राजदूत महाबोधि मंदिर पहुंचे और मंदिर के गर्भगृह में बुद्ध को नमन कर मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की.
इसके बाद उन्होंने बोधिवृक्ष का दर्शन व वज्रासन पर पुष्प अर्पित कर शांति की कामना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर स्थित मुचलिंद सरोवर व साधना उद्यान का भी अवलोकन किया. मंदिर भ्रमण के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि यहां आकर उन्हें बेहद खुशी हुई.
इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि आप बुद्ध के दर्शन को कितना प्रासंगिक मानते हैं तो उन्होंने जवाब में कहा कि बुद्ध के दर्शन पूरे विश्व की जरूरत है. शांति व अहिंसा सभी की मांग है. उन्होंने अपने परिवार के साथ महाबोधि मंदिर का दर्शन व पूजा को यादगार बताया. इसके बाद वे कड़ी सुरक्षा में पटना के लिए प्रस्थान कर गये.
हालांकि, बोधगया के बाद उनकी यात्रा राजगीर की थी, पर बोधगया में ही वह टल गयी. बेल्जियम के राजदूत को मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी ने खादा, मेमेंटो, बीटीएमसी द्वारा प्रकाशित पत्रिका प्रज्ञा व बोधिपत्ता भेंट किया. उनके आगमन पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, एसडीपीओ रवि शंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो आदि मुस्तैद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement