गया. इस वर्ष गया भव्य रामनवमी शोभायात्रा की ऐतिहासिक आयोजन के लिए तैयार है. छह अप्रैल को आयोजित होने वाली इस विशाल शोभायात्रा में पांच लाख से अधिक राम भक्त शामिल होंगे. 50 हजार से अधिक महिला श्रद्धालु भी पारंपरिक श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लेंगी. इस वर्ष 115 भव्य शोभायात्राएं शहर के विभिन्न हिस्सों से निकाली जायेंगी. शहर में भगवा ध्वजों व आकर्षक सजावट के माध्यम से भक्तिमय महौल तैयार किया गया है. यह जानकारी श्री राम नवमी पूजा समिति केंद्रीय कमेटी की आयोजित बैठक के दौरान कमेटी के पदाधिकारी द्वारा दी गयी. कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि झंडा समिति के सदस्यों को बेवजह परेशान न किया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को सभी शोभायात्राओं के दौरान पूरी रात पेट्रोलिंग की व्यवस्था करनी चाहिए. महामंत्री मणिलाल बारिक ने बताया कि इस वर्ष की शोभायात्रा पूरी तरह से पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार निकाली जायेगी. मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि देशभर के 15 राज्यों के हिंदू कलाकार विशेष झांकियों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. महाकाल की भव्य शोभायात्रा भी इस बार के आयोजन का एक अहम हिस्सा होगी. बैठक में संरक्षक कौशलेंद्र नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, महामंत्री मणि लाल बारीक, उपाध्यक्ष चंदन भदानी, मनीष सिंह, प्रताप सिंह, हिमांशु कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन वर्मा, नगर मंत्री कमल बारिक, नवीन कुमार, विकास भदानी, मुन्ना बजरंगी, अमित मोहन मिश्र, मुन्ना सिंह, बबलू आर्य, अजय राजू, मिन्न प्रशांत कुमार, विक्रम गुर्दा, सूरज सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है