Advertisement
ऑटो चालक की हत्या का मामला सुलझाना चुनौती
मानपुर : ऑटो चालक हत्या मामले में मृतक के पिता ने बुनियादगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दर्ज कराये गये मुकदमे में मारे गये ऑटो चालक अजय साव के पिता विगन साव का कहना है कि उनके बेटे को अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर उसके शव को घर के पास के […]
मानपुर : ऑटो चालक हत्या मामले में मृतक के पिता ने बुनियादगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दर्ज कराये गये मुकदमे में मारे गये ऑटो चालक अजय साव के पिता विगन साव का कहना है कि उनके बेटे को अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर उसके शव को घर के पास के ही नाले में डाल दिया.
इधर, ऑटो चालक के शव को शनिवार की मध्य रात्रि करीब एकबजे पुलिस ने कब्जे में ले सकी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. साथ ही पुलिस सुरक्षा में मृतक का अंतिम संस्कार रविवार की दोपहर किया गया.थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन के तरफ से पारिवारिक लाभ व कबीर अंतेष्ठि योजना का लाभ तत्काल दिया गया है.
हत्या के कारणों का जल्द खुलासा करने के लिए तकनीकी मदद ली जा रही है. मृतक अजय के दोनों मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाली जा रही है. सीडीआर के आधार पर भी पुलिस जांच करने में जुटी है. इधर, कुछ लोगों का आरोप है कि ऑटो चालक की हत्या शराब धंधेबाजों ने की है. इलाके में शराब के धंधे खुलेआम चल रहे हैं.
सड़क के किनारे मीट-मछली की दुकानें रात दिन खुली रहती हैं. शहर के अपराधी तत्व भी इस इलाके में आकर खुलेआम मौज मस्ती करते हैं. पुलिस के अनदेखी का ही नतीजा है कि अजय जैसे कुशल व सीधे-साधे नौजवान की हत्या कर दी गयी.
बीपीएल परिवार से था मारा गया ऑटोचालक
खास बात यह है कि पिता ने पुलिस को दिये गये आवेदन में इस बात का उल्लेख नहीं किया है कि उनके बेटे की हत्या करने वाले अपराधी कौन हैं. इसके अलावा यह भी तहरीर में नहीं बताया गया है कि हत्या की वजह क्या है. मारा गया ऑटो चालक बीपीएल परिवार से है. वह खुद का ऑटो चलाता था.
खास बात यह है कि उसका ऑटो भी बीती 21 मार्च को घर के बाहर से ही चोरी कर लिया गया था. अब तक चोर का अतापता पुलिस नहीं ढूंढ पायी है. ऑटो लोन पर लिया गया था. ऑटो के चोरी जाने के साथ ही वह बेरोजगार हो गया था. उसके पास आय के दूसरे साधन नहीं थे. ऐसी विषम परिस्थिति में ऑटो चालक की हत्या पुलिस के लिए चुनौती बन हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement