गया : आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली ट्रेनों की महिला बोगियों में सर्च अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने किया. इस दौरान 25 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन लोगों से 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं, तीन लोगों को रेलवे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि महाबोधि एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, कालका मेल, धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलयात्रियों से अपील की गयी कि सीट के नीचे दूसरे यात्रियों को सामान न रखने दें. साथ ही जहखुरानी के बारे में यात्रियों को बताया गया. अभियान के दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म तक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई बेटिकट यात्रियों को भी पकड़ा गया, जिनसे जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया.