35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के पिंडदानी से तीन मोबाइल व Rs 40 हजार उड़ाये

अपराध. मुफस्सिल थाने के पास दिया घटना काे अंजाम कोलकाता के नगर बाजार दमदम के रहनेवाले हैं पीड़ित पिंडदान करने के बाद परिवार के साथ बोधगया से जा रहे थे राजगीर मानपुर (गया) : पिंडदान कर बोधगया से राजगीर जा रहे कोलकाता के एक परिवार से मुफस्सिल थाने से 100 गज की दूरी पर अपराधियों […]

अपराध. मुफस्सिल थाने के पास दिया घटना काे अंजाम

कोलकाता के नगर बाजार दमदम के रहनेवाले हैं पीड़ित
पिंडदान करने के बाद परिवार के साथ बोधगया से जा रहे थे राजगीर
मानपुर (गया) : पिंडदान कर बोधगया से राजगीर जा रहे कोलकाता के एक परिवार से मुफस्सिल थाने से 100 गज की दूरी पर अपराधियों ने 40 हजार रुपये नकद व तीन मोबाइल उड़ा लिये. अतिव्यस्त रोड होने के बाद भी बेखौफ हौसले से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित कोलकाता के नगर बाजार दमदम के रहनेवाले बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, प्रणव मुखर्जी अपने भाई प्रणय मुखर्जी के साथ 14 मार्च को पिंडदान करने गया आये थे. दाेनों भाइयों के साथ उनकी पत्नियां भी थीं.
उन्होंने बोधगया में रुक कर पिंडदान कर्म करने के बाद शुक्रवार को किराये की कार से राजगीर जा रहे थे. मुफस्सिल थाने से महज 100 गज की दूरी पर पहुंचने पर वे एक मिठाई दुकान के पास रुके. दोनों भाई व एक महिला मिठाई दुकान पर पेड़ा खरीदने चले गये. एक महिला व ड्राइवर कार में बैठे थे. ड्राइवर को एक 14 वर्ष का किशोर आकर कहा कि आपकी गाड़ी से मोबिल रिस रहा है. ड्राइवर कार का बोनट खोल कर देखने लगा. इस बीच कार के पास एक अन्य लड़का पहुंचा और स्प्रे कर कार में बैठी महिला को बेहोश कर बैग में रखे 40 हजार रुपये व तीन मोबाइल लेकर चंपत हो गया. आश्चर्यजनक यह रहा कि पूरी घटनाक्रम का ड्राइवर को कुछ भी पता नहीं चल पाया.
महिला को होश आने पर पता चला बैग है गायब
कार में बैठी महिला जब होश में आयी, तो उसे पता चला कि उसका मोबाइल और रुपयों से भरा बैग गायब है. इसके बाद वह शोर मचाने लगी, तो आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये और घटना की सूचना पुलिस को दी. तीनों मोबाइलों में एक में लगे सिम के नंबर 9051984007 पर डायल करने पर काफी देर तक रिंग होता रहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बाद में यह नंबर भी स्विच ऑफ मिलने लगा.
पहले भी हो चुकी हैं ठगी की घटनाएं
शहर में इन दिनों ठग गिरोह के सदस्य खुलेआम ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले रमना रोड से एक महिला से एक लाख रुपये का जेवर व दाउदनगर के हार्डवेयर व्यापारी से 1.65 लाख रुपये की ठगी हो चुकी है. पुलिस को इन मामलों में अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें