Advertisement
धोखाधड़ी के आरोप में दो शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान पर लगायी गयी रोक
दोनों शिक्षिकाएं शैक्षिक रूप से ट्रेंड नहीं गया : शेरघाटी स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका सत्यशीला व शिक्षिका मीना कुमारी के वेतन भुगतान पर मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) कुमार सहजानंद ने रोक लगा दी है. इस बाबत आरडीडीई ने निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) सह प्रधानाध्यापक माहेश्वर प्रसाद को पत्र […]
दोनों शिक्षिकाएं शैक्षिक रूप से ट्रेंड नहीं
गया : शेरघाटी स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका सत्यशीला व शिक्षिका मीना कुमारी के वेतन भुगतान पर मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) कुमार सहजानंद ने रोक लगा दी है. इस बाबत आरडीडीई ने निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) सह प्रधानाध्यापक माहेश्वर प्रसाद को पत्र भेजा है. आरडीडी-ई ने अपने पत्र में लिखा है कि शिक्षिका सत्यशीला व मीना कुमारी के विरुद्ध प्राप्त आवेदन से जानकारी मिली है कि दोनों शिक्षिकाएं अप्रशिक्षित हैं.
इसके बावजूद उनके द्वारा धोखाधड़ी कर वरीय वेतनमान व प्रवरण वेतनमान प्राप्त कर लिया गयाहै, जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है. आरडीडीई ने डीडीओ को निर्देश दिया है कि उक्त दोनों शिक्षिकाओं से संबंधित मूल नियुक्ति पत्र, मूल सेवा पुस्तिका, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति व उनकी नियुक्ति व सेवा से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराएं. जांच प्रक्रिया पूरी होने तक उक्त दोनों शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान पर रोक प्रभावी रहेगी.
डीडीओ पर धमकी देने का लगाया आरोप : इधर, शिक्षिका मीना कुमारी ने डीडीओ माहेश्वर प्रसाद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अभद्र बातें की और धमकी देते हुए उनका वेतन बंद कर दिया है. शिक्षिका ने शुक्रवार को इससे संबंधित एक आवेदन डीएम कार्यालय में दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement