Advertisement
बिहार : फरार पांच में एक बाल बंदी बरामद, डीएम को सौंपी गयी रिपोर्ट
गया : सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित बाल सुधार गृह से तीन मार्च की सुबह फरार पांच बाल बंदियों में से एक बाल बंदी रविवार को बरामद कर लिया गया है. उसकी बरामदगी परिवार वालों द्वारा संबंधित अधिकारियों को दी गयी सूचना के बाद दुखहरणी मंदिर के पास से किया गया है. यह जानकारी जिला […]
गया : सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित बाल सुधार गृह से तीन मार्च की सुबह फरार पांच बाल बंदियों में से एक बाल बंदी रविवार को बरामद कर लिया गया है.
उसकी बरामदगी परिवार वालों द्वारा संबंधित अधिकारियों को दी गयी सूचना के बाद दुखहरणी मंदिर के पास से किया गया है. यह जानकारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक नेहा नूपुर ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में दी है. इस मौके पर उन्होंने माना कि लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण इस तरह की चूक हुई है.
सहायक निदेशक ने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी पाएं जायेंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि चार तारीख को रामपुर थाने में सूचना दी गयी थी, लेकिन सनहा दर्ज नहीं हो सका था. चार अन्य बाल कैदियों की बरामदगी की कोशिश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement