13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेवाल बिगहा देवी स्थान के पास बंद घर से चोरी, 50 हजार के सामान उड़ाये

घर में लगे 12 तालों को तोड़ा, मामला दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन गया : शहर के गेवाल बिगहा देवी स्थान के समीप मनाेज कुमार के घर से हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में रामपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित ने बताया कि होली […]

घर में लगे 12 तालों को तोड़ा, मामला दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन

गया : शहर के गेवाल बिगहा देवी स्थान के समीप मनाेज कुमार के घर से हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में रामपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित ने बताया कि होली को लेकर परिवार के सभी सदस्य फतेहपुर स्थित अपने गांव चले गये थे.
इसी बीच चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में रखे चांदी के करीब साै सिक्के व चांदी की कटाेरी, गिलास, चम्मच व अन्य बरतनों की चोरी कर ली. उन्हाेंने बताया कि चाेराें ने घर में रखे चार गाेदरेज काे ताेड़ कर चांदी के सिक्के व बरतन के साथ ही करीब 50 हजार रुपये मल्य के सामान की चोरी कर ली. इस दाैरान चाेराें ने घर में लगे 12 ताले काे ताेड़ डाला. रामपुर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
घर बंद कर जाएं, तो इन बातों का रखें ख्याल
पास के थाने या पुलिस चौकी को दें सूचना, पड़ोस में भी बता कर जाएं
घर के खिड़की दरवाजे बंद करें, जरूरी हो, तो एक बल्ब जला छोड़ दें
अगर कोई रिश्तेदार हो, तो उसे घर की चाबी दे दें और रात में सोने को बोल दें
पेपर या दूधवाले को बता दें कि आप कुछ दिनों के लिए डिलीवरी नहीं लेंगे
अगर घर में सीसीटीवी कैमरे हो, तो उसे ऑन ही छोड़ दें
घर में काम करनेवालों को न बताएं कि आप कहां जा रहे व कब आयेंगे.
हाेली के बाद ट्रेनों में बढ़ी भीड़, यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष चौकसी के निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें