वजीरगंज. वजीरगंज के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को विधायक वीरेंद्र सिंह ने 11 सड़कों का शिलान्यास किया. इसमें कुर्किहार से अमैठी, नौडिहा खुर्द, भंगोसा पथ, डुमरावां रोड से गरवा, असनौली, अमझर, एरू, एरू से कसियाडीह, मंगरावां रोड से बसुआ, शंकर बिगहा पथ, खिरियांवा रोड, वजीरगंज रोड से बोधचक, कनौदी से लोढ़ीया, सुढ़नी से बसुआ, मंगरावां रोड से कधरिया, एनएच से मंगरावां और वजीरगंज स्टेशन से घुरियावां भाया कोल्हना पथ शामिल हैं. कुर्किहार मोड़ पर शिलान्यास के मौके पर विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लगभग 27 करोड़ की लागत से 11 सड़कों का मरम्मती कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. इस मौके पर अमैठी मुखिया अशोकर पासवान, भाजपा नेता विनय सिंह, जिला पार्षद नागमणी कुमार सहित दर्जनों भाजपा समर्थक और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

